Xiaomi ने इस साल मई में अपनी मी क्रेडिट सर्विस लॉन्च की थी जिसे KreditBee के साथ साझेदारी कर पेश किया गया था। यह प्लेटफार्म युवा पेशेवरों के लिए है, जिसके ज़रिए उन्हें कम समय के लिए आसानी से पर्सनल लोन मिल जाते हैं। वास्तव में यह कम ब्याज के साथ छोटे अमाउंट के लिए एडवांस सैलरी फेसिलिटी है। यह सुविधा अब भारत में शाओमी डिवाइसेज के प्रीडोमिनेंट ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI पर ऐप के ज़रिए उपलब्ध हो गई है। अब शाओमी के मी क्रेडिट सर्विस ऐप का उपयोग कर यूज़र्स आसानी से इंस्टेंट लोन पा सकते हैं।
इस ऐप को MIUI पर चल रहे शाओमी मोबाइल फोन में डाउनलोड किया जा सकता है और निजी लोन लिया जा सकता है। यह ध्यान देना होगा कि शाओमी कोई लोन ऑफर नहीं कर रहा है लेकिन यह यूज़र को लोन ऑफर करने वाली सर्विस से लिंक कर रहा है। KreditBee KYC ऑथराइजेशन का उपयोग करता है और ऑनलाइन प्रोसेस के ज़रिए योग्य यूज़र्स को लोन मुहैया कराता है। रिपोर्ट के अनुसार, यह फंड सीधे बैंक अकाउंट में जाते हैं और इसका इंटरेस्ट रेट प्रतिमाह 1.8 प्रतिशत से शुरू होता है।
KreditBee प्लेटफार्म Rs 1,000 से Rs 1,00,000 तक का लोन देता है। अब इस प्लेटफार्म ने अपनी सर्विस को प्रोमोट करने के लिए शाओमी इंडिया के साथ साझेदारी की है। इस नए ऐप के ज़रिए अब यूज़र्स अधिक आसानी से ज़रूरत पड़ने पर लोन ले सकते हैं।
वर्तमान समय में मी क्रेडिट सर्विस में KreditBee एक लौता लोन प्रोवाइडर है जो लोन मुहैया कराता है, और यह भविष्य में सर्विसेज को बढ़ा सकता है। शाओमी इस नई पहल के ज़रिए यूज़र तक अपनी पहुंच को बढ़ाकर उन्हें आसानी वन-स्टॉप शॉप सुविधाएं देना चाहता है, जिससे यूज़र्स को तेज़ी से फंड्स पाने के लिए बार-बार बैंक न जाना पड़े और बल्कि कम्प्यूटर को बिना एक्सेस किये ही यूज़र्स अपने स्मार्टफोन से लोन के लिए अप्लाई कर पाएं।