Xiaomi ने भारत में अपने कई स्मार्टफोंस, लाइट्स और अन्य प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है लेकिन हाल ही में कम्पनी ने अपना नया ShareSave एप्प भी लॉन्च कर दिया है। यह एप्प गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस एप्प की मदद से आप कम्पनी के उन प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं जो कि चीन में लॉन्च हो चुके हैं लेकिन भारत में अभी उपलब्ध नहीं हैं। ShareSave एप्प को अभी केवल एंड्राइड यूज़र्स के लिए ही लॉन्च किया गया है और iOS यूज़र्स के लिए अभी लॉन्च नहीं किया गया है। साथ ही एप्प का वेब वर्ज़न भी जारी किया जा सकता है लेकिन अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
शाओमी ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर लिखा है कि इस एप्प की मदद से ग्राहक वो प्रोडक्ट्स भी खरीद सकते हैं जिन्हें देश में लॉन्च किया गया है या जो केवल चीन एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स ही हैं। Xiaomi का कहना है कि ShareSave एक ग्लोबल इनिशिएटिव है और भारत इस एप्प के लिए लॉन्च मार्केट है। इस एप्प पर आपको कई ऐसे प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं जो चीन में ही उपलब्ध है और इनमें Xiaomi इलेक्ट्रिक टूथब्रश, वॉच, शेवर, माउस पैड, स्मार्ट लाइट और हैण्डहेल्ड मोप आदि शामिल हैं। यह ध्यान देना होगा कि शाओमी के लैपटॉप्स जैसे मी नोटबुक एयर और गेमिंग लैपटॉप को अभी इस प्लेटफार्म से नहीं खरीदा जा सकता है।
शाओमी के इस एप्प में पेयर-अप, ड्रॉप और किकस्टार्ट जैसे विकल्प मिलेंगे। पेयर-एप्प मोड में आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ टीम-अप कर सकते हैं और इसके बदले आप दोनों को डिस्काउंट मिलेगा। ड्रॉप आप्शन की बात करें तो यहां अगर आप एक प्रोडक्ट पर जितने ज्यादा यूजर्स को को इसे खरीदने के लिए ऐड करते हैं उतना अधिक इसका प्राइस ड्रॉप होता जाएगा। टार्गेटेड कीमत के बाद आप इस प्रोडक्ट को 50 प्रतिशत डिस्काउंट या फ्री भी खरीद पाएंगे। किकस्टार्ट फीचर में अगर आप अपने पसंदीदा प्रोडक्ट पर फंडिंग करते हैं तो आपको इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए आप मिनिमम 0.2 डॉलर यानी 15 रूपये की फंडिंग करनी होगी और अगर किकस्टार्ट सक्सेसफुल हो जाता है तो आपको फंडिंग किए गए अमाउंट का 10 गुना मुनाफा मिलेगा। अगर किकस्टार्ट फेल हो जाता है तो आपके द्वारा डिपाजिट किया गया अमाउंट रिफंड कर दिया जाएगा।