है। इस फीचर के ज़रिए शाओमी यूज़र्स अपने फोन की हेल्थ चेक कर के Cashify पर स्मार्टफोन की रीसेल वेल्यू जान सकते हैं।
Xiaomi ने Cashify के साथ साझेदारी कर के MIUI सिक्योरिटी एप्प में 'Mi Recycle' फीचर को लॉन्च किया है। इस फीचर के ज़रिए शाओमी यूज़र्स अपने फोन की हेल्थ चेक कर के Cashify पर स्मार्टफोन की रीसेल वेल्यू जान सकते हैं। Cashify दिल्ली स्थित ऑनलाइन ऑनलाइन री-कॉमर्स कम्पनी है। यह मूल्यांकन तीन पैरामीटर के आधार पर किया जाएगा जो कि डिवाइस की फिजिकल कंडीशन, हार्डवेयर क्वालिटी और करेंट मार्केट वेल्यू है।
Mi Recycle फीचर की शुरुआत करें तो यूज़र्स को अपने हार्डवेयर टेस्ट से शुरुआत करनी होगी जिसके लिए MIUI सिक्योरिटी एप्प पर डायग्नोज़ योर फोन विकल्प पर जाकर सेल योर फोन पर जाना होगा। यह एप्प टेस्ट्स शुरू करने के लिए लोकेशन परमिशन का एक्सेस मांगेगा।
टेस्टिंग प्रोसेस पूरा होने के बाद एक्सचेंज वेल्यू का अनुमान लगाया जाता है और क्वोट तैयार किया जाता है और इसके बाद पेमेंट की शुरुआत होती है। यूज़र्स किसी भी मोड के ज़रिए पेमेंट पा सकते हैं जैसे बंक्द तन्स्फेर, पेटीएम कैश या वाउचर आदि।
ऑर्डर डिटेल्स रिसीव किए जाने के बाद Cashify का रिप्रेजेंटेटिव डिवाइस पिक करेगा। पिकअप के लिए सूटेबल डेट और टाइम भी चुना जा सकता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!