क्या आपको किसी ने फेसबुक से अनफ्रेंड किया है, और आप जान भी नहीं पाए

क्या आपको किसी ने फेसबुक से अनफ्रेंड किया है, और आप जान भी नहीं पाए
HIGHLIGHTS

अब आप आसानी से जान पायेंगे कि आपके किस दोस्त में आपको फेसबुक से अनफ्रेंड किया है.

आजकल फेसबुक पर आपके फ्रेंड लिस्ट में इतने अधिक दोस्त हो जाते हैं कि आपको पता ही नहीं चलता कि उसमें से कब दोस्त कम होने शुरू हो जाते हैं. ये पता लगना बड़ा मुश्किल होता है कि आपको किसने अनफ्रेंड किया या आपको अपने अकाउंट से बेदखल कर दिया. लेकिन अब आप पता लगा सकते हैं कि किसने आपको अनफ्रेंड किया है. इससे पहले आपको कभी नहीं पता चलता था कि कौन सा आपका दोस्त आपसे उब गया है आपको अपनी फ्रेंड लिस्ट से हटा दिया है. इसके बाद आपको कभी जानकारी नहीं हो पाती जब तक आप गौर से इसपर ध्यान न दें तब तक आपको पता ही नहीं चलता कि आखिर आपको किस दोस्त ने अनफ्रेंड किया है. पर अब आपको इसकी जानकारी मिल जायेगी वो भी उसी वक़्त फ़ौरन. अब आप सोच में पड़ गए होंगे आखिर कैसे हो सकता है ये? आइये जानते हैं कैसे होता है और कैसे हो सकता है.

बाज़ार में एक ऐप आजकल काफी चर्चा में है और वह ऐप है 'हू डिलीट मी ऑन फेसबुक' इसके माध्यम से आपको सबसे पहले तो बड़ी राहत मिलने वाली है और यही आपको बताएगा कि आपको फेसबुक से किसने अनफ्रेंड किया है. ये ऐप आपको बड़ी आसानी से बता देगा कि किसने आपको कब अनफ्रेंड किया. इस ऐप को इंग्लैड के ऐक्सटेर के ऐप डेवलपर “ऐंथोनी कुस्क” ने विकसित किया है. यह आईफ़ोन और एंड्राइड दोनों ही फोंस पर काम करेगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि इसे आप गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं. Rs. 15,000 की कीमत में मिलने वाले सबसे बढ़िया कैमरा स्मार्टफोंस   

मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से मिली जानकारी के माध्यम से कहा जा सकता है कि यह ऐप तीन लेबल पर काम करेगा, पहले में आपको पता चलेगा कि आपको अनफ्रेंड किसने किया है, इसके बाद आपको यह भी पता चलेगा कि आपने किसे डिलीट किया है यह आपको दूसरे टैब में पता चलेगा. और तीसरा टैब पके वर्त्तमान दोस्तों की लिस्ट आपके सामने पेश करेगा. 10 जबरदस्त स्मार्टफोंस के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

इसके माध्यम से आप बड़ी आसानी से जान पायेंगे कि आपके आपका कौन सा दोस्त ऊब गया है. और उसने आपको कब अनफ्रेंड किया है. इसके बाद आप उससे पूछ सकते हैं कि आखिर उसने आपको अनफ्रेंड क्यों किया है. क्या इसके पीछे कोई बड़ा कारण है. जो आप कभी नहीं जान पाते वो आप बड़ी आसानी से इस ऐप के माध्यम से जान पायेंगे.

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo