व्हाट्सऐप में आया नया कैमरा फीचर: अब फोटो और विडियो पर लिख और ड्रा कर पाएंगे
व्हाट्सऐप ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा ही कि अब आप व्हाट्सऐप में शेयर की गई फोटो और विडियो पर लिख और ड्रा कर पाएंगे. इसके लिए कंपनी ने एक नया कैमरा फीचर लॉन्च किया है.
व्हाट्सऐप ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा ही कि अब आप व्हाट्सऐप में शेयर की गई फोटो और विडियो पर लिख और ड्रा कर पाएंगे. इसके लिए कंपनी ने एक नया कैमरा फीचर लॉन्च किया है. इसके साथ ही आप इन फोटो और विडियो में इमोजिस भी ऐड कर सकते हैं. व्हाट्सऐप ने कहा है कि इस नए फीचर को एंड्राइड स्मार्टफोंस पर रोलआउट करना शुरू किया जा चुका है. और ये फीचर जल्द ही आईओएस यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
बता दें कि अब जब भी आप व्हाट्सऐप पर कोई फोटो या विडियो शेयर करने जायेंगे तो आपको एक फीचर यहाँ मिलेगा, जो आपको उस विडियो या फोटो में लिखने, ड्रा करने और उसमें इमोजिस ऐड करने की सुविधा प्रदान करेगा. ऐसा आप नई फोटो और विडियो के साथ ही कर सकते हैं या उनके साथ ही जो पहले से ही स्टोर हैं उनके साथ ही आप ऐसा कर सकते हैं.
बता दें कि बिलकुल यही फीचर व्हाट्सऐप से पहले स्नेपचैट में आपको मिल रहा था. और ये पहली बार नहीं है जब स्नेपचैट के किसी फीचर को इस तरह से अपने में शामिल किया गया हो. यहाँ जानें इस कैमरा फीचर के इस्तेमाल के बारे में…
इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस
इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस
इससे पहले खबर आ रही थी कि जल्द ही व्हाट्सऐप आपको आपके मैसेज पढ़ कर सुनाएगा. व्हाट्सऐप द्वारा iOS पर “स्पीक” नामक फीचर को टेस्ट किया जा रहा है. और जल्द ही आपके आईफ़ोन ऐसा संभव होगा. “स्पीक” का यह ऑप्शन आपको रिप्लाई, फॉरवर्ड, कॉपी, डिलीट और मैसेज जैसे ऑप्शन की तरह ही मिलेगा.
इसके साथ ही आपको बता दें कि फीचर अभी सभी iOS डिवाइस पर नहीं आया है हाँ ये अचानक आपको अपने फ़ोन में दिख सकता है. हालाँकि कहा जा रहा है कि इसे जल्द ही सभी डिवाइस पर लाया जाएगा.
इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि व्हाट्सऐप में जल्द ही कुछ नए फीचर भी आने वाले हैं ये नए फीचर एंड्राइड पर व्हाट्सऐप के नए अपडेट में आपको दिख सकते हैं. इसमें आपको स्टीकर्स, और तस्वीर पर लिखने जैसे फीचर के साथ इसमें आपको और भी कई बढ़िया फीचर मिलने वाले हैं.
इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती
इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस