WhatsApp ला रहा है दो नए काम के फीचर्स…
चैट स्विच करने पर भी विडियो नहीं रुकेगी
PiP मोड का नया वर्जन
व्हाट्सऐप पर अब और सावधानी से भेज पाएंगे इमेज
WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए आए दिन नए फीचर्स पेश करता रहता है जिससे कि यूज़र्स को एक बढ़िया और आसान एक्सपीरियंस मिले और साथ ही वो ऐप से बोर भी न हों। अब सोशल मैसेजिंग ऐप दो नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है जिसमें से एक फीचर के ज़रिए यूज़र्स चैट स्विच करने के दौरान भी पिक्चर-इन-पिक्चर मोड में चल रही विडियो को लगातार देख सकते हैं।
WABetaInfo के मुताबिक, व्हाट्सऐप पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड के नए वर्जन की टेस्टिंग कर रहा है। नए अपडेट के बाद यूज़र्स विडियो को बैकग्राउंड में प्ले कर सकते हैं और इस बीच चैट को स्विच कर सकते हैं हालांकि इस समय चैट विंडो बदलने पर विडियो रुक जाती है।
WhatsApp beta for Android 2.19.177: After 3 months, WhatsApp is finally rolling out the possibility to use PiP when you switch to another chat or when WhatsApp is in background!
Read the quoted article to discover how it works and details about the compatibility! https://t.co/hyYFxPB05U
— WABetaInfo (@WABetaInfo) 18 June 2019
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप 2.19.177 वर्जन में एंड्राइड बीटा ऐप के लिए यह फीचर जारी कर चुका है। यह नहीं कहा जा सकता है कि नया फीचर जल्द iOS ऐप के लिए भी आएगा या नहीं।
इसके अलावा व्हाट्सऐप एक अन्य फीचर पर भी काम कर रहा है जो यूज़र्स को ग़लती से किसी दूसरे कॉन्टेक्ट पर तस्वीरें भेजने से रोकेगा। अभी तक, इमेज सेलेक्ट और एडिट करने पर व्हाट्सऐप रिसिपिंट की फोटो को टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर दिखाता है जबकि नए बीटा में व्हाट्सऐप रिसिपिंट या रिसीवर का नाम या फिर ग्रुप का नाम दिखाएगा। इस फीचर को भी एंड्राइड बीटा अपडेट में देखा गया है और जल्द iOS बीटा ऐप में भी इसके आने की उम्मीद है।
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile