WhatsApp (व्हाट्सऐप) एक बार फिर अपने प्राइवेसी विकल्पों पर काम कर रहा है और अब लास्ट सीन, प्रोफ़ाइल पिक्चर (profile picture) और अबाउट सेक्शन में बदलाव कर सकता है। अभी के फीचर्स की बात करें तो यूजर्स अपना लास्ट सीन तीन तरीकों से हाइड कर सकते हैं जिसमें एवरीवन (Everyone), माय कोंटेक्ट (My Contacts) या नोबडी (Nobody) शामिल है। अगर आप इसे इनेबल करते हैं तो आपके कोंटेक्ट (contact) आपका लास्ट सीन नहीं देख सकते हैं और न ही आप उनका लास्ट सीन (last seen) देख सकते हैं। यह भी पढ़ें: Amazon पर आएगी यूजर्स की मौज, Vivo के इस नए 5G फोन पर पा सकते हैं हजारों रूपये की छूट, जानें क्या है ऑफर
हालांकि, कभी ऐसा भी हो सकता है जब आप किसी एक ही व्यक्ति से अपना लास्ट सीन हाइड (hide last seen) करना चाहते हैं लेकिन अभी तक व्हाट्सऐप (WhatsApp) ऐसा कोई फीचर नहीं देता है। लेकिन जल्द ही यह फीचर (whatsapp feature) आपको मिलने वाला है। यह भी पढ़ें: Rs 100 से भी कम में Airtel, Jio, Vi और BSNL के बेस्ट रिचार्ज जो देंगे आपको ढेरों बेनिफ़िट
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp (व्हाट्सऐप) नई प्राइवेसी सेटिंग्स पर काम कर रहा है जो लास्ट सीन, प्रोफ़ाइल पिक्चर और अबाउट सेक्शन के लिए होगी। व्हाट्सऐप अब इन तीनों विकल्पों के अलावा एक नया ऑप्शन “My Contacts Except” भी ऑफर करेगा। इस फीचर से आप किसी एक यूजर से भी लास्टसीन छुपा सकते हैं और सभी के साथ लास्ट सीन साझा कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: अक्टूबर में बदला LPG गैस का दाम, बस एक क्लिक से चेक करें और जानें सब्सिडी आई या नहीं
नए व्हाट्सऐप फीचर (Whatsapp new feature) पर काम चल रहा है और जल्द ही इसका स्टेबल वर्जन पेश किया जाएगा। नया प्राइवेसी ऑप्शन एंडरोइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म के लिए आएगा। यह भी पढ़ें: Redmi ने एक बार फिर दिखाया अपना दम, लॉन्च किया धाकड़ फोन, करेगा सबकी छुट्टी
WhatsApp (व्हाट्सऐप) नए Disappearing Chats feature (डिसअपियरिंग चैट फीचर) पर काम कर रहा है। WaBetaInfo के मुताबिक, यह मोड व्हाट्सऐप पर वन-ऑन-वन चैट और ग्रुप दोनों के लिए उपलब्ध होगा। यह फीचर पहले से मौजूद गायब हो रहे मैसेज फीचर का विस्तार होगा। जल्द ही यह फीचर आपके WhatsApp (व्हाट्सऐप) पर उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें: Vi का यह दाव Airtel और Jio के लिए पड़ा भारी, देखें क्या किया Vi ने दो महारथियों को हराने के लिए
WaBetaInfo ने पहले कहा था कि फेसबुक (facebook) के सीईओ (CEO) मार्क जुकरबर्ग और वॉट्सएप (WhatsApp) के प्रमुख विल कैथकार्ट दोनों ने पुष्टि की है कि यह सुविधा जल्द ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध केआईआई जाएगी। यह फीचर फिलहाल 2.21.18.7 व्हाट्सएप बीटा वर्जन में दिखाई दे रहा है। यह सबसे पहले Android (एंडरोइड) यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें: Amazon Samsung के फोंस पर कर रहा है ऑफर्स की बारिश, सेल में बेहद सस्ते में मिलने वाले हैं ये फोंस