Facebook ने पिछले महीने फेसबुक मैसेन्जर के लिए नया मैसेन्जर रूम्स का ऐलान किया था जो यूज़र्स को अन्य यूज़र्स के साथ पोर्टल, व्हाट्सऐप और इन्स्टाग्राम आदि पर चैट की अनुमति देता है। इसी बीच कंपनी ने Whatsapp पर विडियो कॉल लिमिट को बढ़ा कर 8 लोगों तक सीमित कर दिया है। अब खबरें आ रही हैं कि WhatsApp जल्द Messenger Room के लिए 50 लोगों तक की विडियो कॉल लिमिट का सपोर्ट लाएगा।
दरअसल, WhatsApp मैसेन्जर रूम्स सपोर्ट को व्हाट्सऐप पर लाने की तैयारी कर रहा है। व्हाट्सऐप के android आधारित ऐप के लिए फीचर पर काम शुरू हो चुका है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इसी तरह के फंक्शन WhatsApp Web के लिए भी ला सकता है।
ब्लॉग साइट मेन बताया गया है मैसेन्जर रूम्स फीचर कांटैक्ट शेयरिंग विकल्प में पेपरक्लिप मेन्यू में मिलेगा। Messenger Rooms विकल्प पर क्लिक करने पर यूज़र्स को नया विकल्प मिलेगा जो मैसेन्जर रूम के बारे में जानकारी देगा। प्रॉम्प्ट में यह भी बताया गया है कि आपकी काल्स WhatsApp की एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन टेक्नॉलॉजी द्वारा प्रोटेक्टेड नहीं है। इसके अलावा, WhatsApp यूज़र्स ऐप के मुख्य मेन्यू से रूम क्रिएट कर सकते हैं।
फेसबुक की ओर से पिछले महीने इस बात की घोषणा की गई थी कि मैसेंजर रूम्स को जल्द ही व्हाट्सएप्प पर उपलब्ध करा दिया जाने वाला है। इसके अलावा इसके बाद ही इस फीचर को बीटा वर्जन में कंपनी के एंड्राइड एप्प पर देखा गया था। अब सामने आ रहा है कि व्हाट्सएप्प वेब पर जल्द ही मैसेंजर रूम्स को लाया जाने वाला है।
अगर आप मैसेंजर रूम्स के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता देते हैं कि यह एक नया ग्रुप विडियो चैट फीचर है, जो फेसबुक मैसेंजर के लिए है, इसके माध्यम से यूजर्स डायरेक्टली व्हाट्सएप्प, पोर्टल या इन्स्टाग्राम के माध्यम अन्य यूजर्स से बात कर सकते हैं, अपने एप्प से निकले बिना ही इस काम को किया जा सकता है। अब WABetaInfo की ओर से सामने आ रहा है कि व्हाट्सएप्प में जल्द ही मैसेंजर रूम्स को व्हाट्सएप्प वेब पर उपलब्ध कराया जाने वाला है।