पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp यूजर्स के लिए बुरी खबर है. WhatsApp कई डिवाइस के लिए बंद होने वाला है. इसको लेकर एक रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि यह मैसेजिंग ऐप कई पुराने iPhone मॉडल पर काम नहीं करेगा. यानी पुराने iPhone मॉडल्स से WhatsApp का सपोर्ट हटा लिया जाएगा.
रिपोर्ट में बताया गया है कि Meta के स्वामित्व वाला मैसेजिंग जायंट WhatsApp iOS 15.1 से पुराने iOS वर्जन के लिए सपोर्ट बंद करने जा रहा है. इसका मतलब iPhone 5s, iPhone 6, और iPhone 6 Plus वाले यूजर्स अगले साल से WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
इसको आसान शब्दों में समझें तो नए iPhone मॉडल वाले यूजर्स तब तक ऐप को एक्सेस कर पाएंगे जब तक वे लेटेस्ट उपलब्ध iOS वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं. WABetaInfo ने इसको लेकर रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 5 मई 2025 से WhatsApp iOS 15.1 से पहले के वर्जन को सपोर्ट नहीं करेगा.
इस बदलाव का असर स्टैंडर्ड WhatsApp और WhatsApp Business दोनों ही ऐप पर पड़ेगा. पुराने iOS वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को डिवाइस को लेटेस्ट सिस्टम पर अपडेट करने या नए आईफोन पर शिफ्ट होने की सलाह दी गई है. इसका बदलाव का असर कई आईफोन यूजर्स पर पड़ेगा.
इसका मुख्य असर iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus यूजर्स को प्रभावित करेगा. इन फोन के लिए आखिरी iOS अपडेट iOS 12.5.7 है. इसके बाद के वर्जन पर ये फोन अपडेट नहीं हो सकते हैं. आपको बता दें कि इन डिवाइस को लॉन्च हुए 10 साल से ज्यादा का समय हो गया है. इस वजह से इन मॉडल पर अभी भी WhatsApp का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या बहुत कम होगी.
यह भी पढ़ें: AC की तरह दीवार पर टंग जाता है ये हीटर, Amazon पर भारी छूट में उपलब्ध, कुछ मिनट में कमरा गरम
इससे प्रभावित यूजर्स को डिवाइस बदलने के लिए वॉट्सऐप ने 5 महीने का समय दिया है. इस दौरान उन्हें नए फोन पर अपग्रेड करना होगा. यानी नए फोन पर शिफ्ट होने के लिए उन्हें पर्याप्त समय दिया जा रहा है.
नए iPhone मॉडल वाले यूजर्स जो 15.1 से कम iOS वर्जन चला रहे हैं उन्हें वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने के लिए लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपग्रेड करने की जरूरत है. इसके लिए वे iPhone Settings > General > Software Update पर जाकर अपने डिवाइस को अपडेट कर सकते हैं. वॉट्सऐप का यह अपडेट एंड्रॉयड यूजर्स को प्रभावित नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें: आपके आधार कार्ड पर कितने SIM जारी? ये सरकारी वेबसाइट बता देगी पूरी कुंडली, 2 मिनट में हो जाएगा काम