व्हाट्सऐप जल्द ही अपने यूज़र्स के लिए लम्बे समय से चर्चा में रहा डार्क-मोड फीचर जारी कर सकता है। कई महीनों से इस फीचर पर काम चल रहा है और अब उम्मीद है कि इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा।
डार्क मोड से वाइट बैकग्राउंड ब्लैक में बदल जाता है जो कि आंखों के लिए लाभदायक है। यह मोड फोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने में भी मदद करता है।
Google ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि डार्क मोड फुल ब्राइटनेस में नार्मल मोड की तुलना में 43% तक कम पॉवर का उपयोग करता है। गूगल के कुछ एप्लीकेशंस जैसे यूट्यूब और गूगल मैप्स आदि डार्क मोड को सपोर्ट करते हैं। यह गूगल के लेटेस्ट एंड्राइड वर्ज़न एंड्राइड पाई का ख़ास फीचर भी है।
इस फीचर को सबसे पहले इस साल सितम्बर में देखा गया था। हालांकि अभी व्हाट्सऐप के डार्क मोड फीचर का कोई विजुअल रिप्रजेंटेशन सामने नहीं आया है। यह काफी हद तक विन्डोज़ स्मार्टफोंस के व्हाट्सऐप के UI जैसा हो सकता है।
Wabetainfo वेबसाइट जो कि व्हाट्सऐप के लेटेस्ट अपडेट्स को लगातार मॉनिटर करता करती है, ने ट्वीट किया है कि डार्क मोड अभी भी डेवलपमेंट में है।
फेसबुक भी अपने मैसेंजर ऐप के लिए डार्क मोड लाने पर विचार कर रहा है, जो कि व्हाट्सऐप के बाद दूसरा सबसे अधिक उपयोग होने वाला मैसेजिंग ऐप है।
आप डार्क मोड जैसे थीम को इनेबल करने के लिए थर्ड-पार्टी एप्लीकेशंस का सहारा ले सकते हैं। इसके अलावा आप व्हाट्सऐप की चैट में जाकर भी डार्क मोड जैसा फील ले सकते हैं। इसके लिए आपको व्हाट्सऐप की किसी एक चैट पर जाकर वॉलपेपर विकल्प में जाना होगा और वह सॉलिड कलर विकल्प चुन कर डार्क कलर को वॉलपेपर सेट करना होगा। इससे आप फिलहाल व्हाट्सऐप पर डार्क मोड का मज़ा ले सकते हैं हालांकि उम्मीद ही कि जल्द ही व्हाट्सऐप यह नया फीचर जारी कर देगा।