बेहद काम का है ये WhatsApp New Feature, Privacy हो जाएगी चाक चौबंद

बेहद काम का है ये WhatsApp New Feature, Privacy हो जाएगी चाक चौबंद

WhatsApp वर्तमान में एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसका लक्ष्य साझा की गई तस्वीरों की ऑथेंटिसिटी को वेरिफ़ाई करने में यूजर्स की मदद करना है। यह फीचर वेब-आधारित इमेज को सीधे ऐप के अंदर ही सर्च करता है। इसे धीरे-धीरे कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है और इसे इमेज देखते समय ऐप के ऑप्शंस मेन्यू के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। WABetaInfo ने यह संकेत देते हुए डिटेल्स साझा की हैं कि अब बीटा यूजर्स इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो सुरक्षा और सुविधा की एक और लेयर देता है, खसतौर से गलत जानकारी के खिलाफ लड़ाई में इसका काफी मूल्य है।

डिजिटल तौर पर ऑल्टर की गई तस्वीरें और गलत जानकारी के मुद्दे लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में यह नया फीचर सटीक जानकारी के साथ यूजर्स को सशक्त बनाने क लिए एक प्रैक्टिकल टूल के तौर पर काम करता है। यूजर्स अक्सर कॉन्टेक्स्ट तक तुरंत नहीं पहुँच पाते, खासकर तब जब तस्वीरें विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर बड़े पैमाने पर फैल रही हों। WhatsApp अपने यूजर्स को तस्वीरों की ऑथेंटिसिटी की पुष्टि करने में सक्षम बनाकर, हेरफेर किए गए मीडिया और अफवाहों को नियंत्रित करने में मदद कर रहा है, जो एक ज्यादा सुरक्षित इनफॉर्मेशन एनवायरनमेंट को बढ़ावा देता है।

यह भी पढ़ें: Motorola Razr 50 Ultra की कीमत गिरी धड़ाम, ये महंगा प्रोडक्ट भी मिल रहा एकदम FREE!

इस फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?

इस फीचर का इस्तेमाल करने क लिए यूजर्स को अपने व्हाट्सएप चैट पर एक इमेज खोलकर थ्री-डॉट मेन्यू आइकन पर टैप करना होगा, इसके बाद उन्हें ओवरफ्लो मेन्यू में से “Search on web” को चुनना होगा। यह एक रिवर्स इमेज सर्च शुरू करता है, जिससे यूजर्स तुरंत उस इमेज के बारे में अतिरिक्त संदर्भ तक पहुँच सकेंगे – जैसे कि उसका मूल स्रोत या अन्य उदाहरण जहां वह ऑनलाइन सबसे पहले दिखाई दी थी। अगर किसी इमेज को एडिट किया गया हो, उसमें कोई दूसरा उद्देश्य हो, या उसे गुमराह करने वाले तरीके से दिखाया गया हो, तो यह उसे पहचानने में मददगार होगा, जिससे उसकी सटीकता की जांच करना और भी आसान हो जाएगा।

समय और मेहनत दोनों की होगी बचत

इस सर्च फीचर के साथ केवल एक क्लिक में यूजर्स एक इमेज के स्रोत या बैकग्राउन्ड को ज्यादा अच्छे से समझ सकते हैं, वह भी ऐप को छोड़े बिना। यह सामान्य रिवर्स इमेज सर्च की तुलना में समय और मेहनत दोनों की बचत करता है। जबकि रिवर्स इमेज सर्च के लिए इमेज को डाउनलोड करने और उसे सर्च इंजन पर अपलोड करने की जरूरत पड़ती है।

इसके अलावा, व्हाट्सएप ने इस फीचर को वैकल्पिक रखा है। यूजर्स के पास पूरा नियंत्रण होगा कि वे इस फीचर से जुड़ना चाहते हैं या नहीं। हालांकि, इमेज खुद ही रिवर्स सर्च के लिए गूगल को सबमिट की जाती है, लेकिन उसे केवल खोज उद्देश्य से प्रोसेस किया जाता है, और व्हाट्सएप उसे सेव, एनालाइज़ या हैंडल नहीं करता। यह फीचर यूजर की गोपनीयता का सम्मान करता है और उन लोगों के लिए कार्यक्षमता की एक और परत जोड़ता है जो प्राप्त हुए कंटेन्ट को वेरिफाई करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: BSNL को फिर पीछे छोड़ने के लिए तैयार Airtel, मात्र 5 रुपए रोज के खर्च में पूरे साल भर-भर कर मिलेंगे बेनेफिट

वर्तमान में यह फीचर केवल चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है जिन्होंने गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप बीटा का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड किया है। हालांकि, व्हाट्सएप आने वाले हफ्तों में इसे जल्द ही अधिक लोगों तक पहुंचाने की योजना बना रहा है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo