व्हाट्सएप्प डार्क मोड पिछले कई समय से चर्चा में है और इस पर काम चल रहा है। यह व्हाट्सएप्प का लंबे समय से इंतज़ार में रहा फीचर बन गया है। अब आगामी फीचर की एक कान्सैप्ट इमेज ऑनलाइन देखी गई है जिससे व्हाट्सअप्प के डार्क मोड फीचर की एक झलक देखने को मिलती है कि यह फीचर कैसा दिखाई देगा। WABetaInfo ने टिवीटर पर व्हाट्सएप्प के एंडरोइड वर्जन की डार्क मोड फीचर का स्क्रीन शॉट साझा किया है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब व्हाट्सएप्प डार्क मोड की तस्वीर सामने आई है।
जैसा की नाम से पता चलता है, व्हाट्सएप्प के इस फीकर में ऐप पर चैट का बैकग्राउंड डार्क हो जाएगा। यह ऐसा ही डार्क मोड है जो यूट्यूब,ट्विटर, गूगल मैप्स आदि पर देखने को मिलता है। पिछली रिपोर्ट से संकेत मिलते हैं की इस फीचर को मेन्नूयली स्विच किया जा सकता है। लेकिन कुछ रिपोर्ट से यह भी जानकारी मिलती है की एक विकल्प के तहत यूजर जो टाइम से करीगा, उस हिसाब से हर रोज़ डार्क मोड उस समय से ऑटोमेटिकली एक्टिवेट हो जाएगा।
https://twitter.com/WABetaInfo/status/1087065121342582784?ref_src=twsrc%5Etfw
अभी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस आगामी फीचर की घोषणा नहीं की है। अभी तक इस फीचर की रिलीस डेट के बारे में कोई जानकारी भी सामने नहीं आई है।
डार्क मोड लेटेस्ट ओएस 9.0 पाई का की-फीचर है। इस फीचर से लो-लाइट कंडिशन में फोन को यूज़ करना आसान होता है। यह व्हाइट लाइट इंटरफेस को नियंत्रित करता है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन की बैटरि लाइफ को भी बढ़ाता है। गूगल का कहना है की डार्क मोड 43% कम बैटरी का उपयोग करता है।