फेसबुक अधिकृत कम्पनी व्हाट्सप्प एक बार फिर यूज़र्स के लिए नए दिलचस्प फीचर्स का पिटारा लाने के लिए तैयार है। रिपोर्ट के अनुसार, कम्पनी QR और ऐड कांटेक्ट फीचर को लाने पर काम कर रही है। ये फीचर्स अभी टेस्टिंग में हैं और अभी एंड्राइड या iOS यूज़र्स इनका उपयोग नहीं कर सकते हैं।
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार इन फीचर्स के ज़रिए व्हाट्सप्प यूज़र्स तेज़ी से अपने कॉन्टेक्ट की जानकारी के लिए QR कोड जनरेट कर सकते हैं जिसके ज़रिए अन्य व्हाट्सप्प यूज़र उसे अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
व्हाट्सप्प अपने एप्लीकेशन में QR कोड फीचर के साथ ही “ऐड कॉन्टेक्ट” UI को शामिल करेगा। यह फीचर यूज़र्स को चुनने का मौका देगा कि वह किस देश में रहता है। व्हाट्सप्प कंट्री कोड को ऐड करेगा और इसके बाद आप अपने फोन नंबर एंटर कर सकते हैं जिसके बाद व्हाट्सप्प दिखाएगा कि यूज़र व्हाट्सप्प पर है या नहीं। इसके अलावा, यूज़र अपनी व्हाट्सप्प कॉन्टेक्ट लिस्ट में स्पेसिफिक कॉन्टेक्ट को शामिल कर सकता है।
व्हाट्सप्प QR कोड फंक्शन की भी टेस्टिंग कर रहा है जिससे कॉन्टेक्ट शेयर किए जा सकते हैं और यूज़र्स कोड को स्कैन कर के सेव कर सकते हैं। व्हाट्सप्प यूज़र्स अपने कॉन्टेक्ट्स से QR कोड जनरेट कर पाएंगे। कॉन्टेक्ट QR कोड को स्कैन करने के बाद व्हाट्सप्प ऑटोमेटिकली सभी फील्ड्स को फिल कर देगा और कांटेक्ट सीधा आपके फोन की एड्रेस बुक में ऐड हो जाएगा।
जब यूज़र पहली बार QR कोड जनरेट करेगा, तो व्हाट्सप्प इसे हटाने का विकल्प भी देगा। जब यूज़र QR कोड को ऐड करने की कोशिश करेगा तब रिवोक QR कोड्स एक्सपायर दिखाई देंगे। रिपोर्ट के अनुसार, यूज़ेस अपने व्हाट्सप्प QR कोड्स को कितनी भी बार हटा सकते हैं।