60 सेकंड नहीं, अब WhatsApp Status पर वन शॉट में लगेगा 90 सेकंड तक का वीडियो, देखें कैसे करेगा काम

60 सेकंड नहीं, अब WhatsApp Status पर वन शॉट में लगेगा 90 सेकंड तक का वीडियो, देखें कैसे करेगा काम
HIGHLIGHTS

WhatsApp वर्तमान वीडियो स्टेटस लिमिट बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है।

वर्तमान में यह फीचर केवल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है।

इससे स्टेटस ड्यूरेशन को फिट करने के लिए वीडियो को मैनुअली ट्रिम या कट करना नहीं पड़ेगा।

WhatsApp यूजर्स के ले एक अच्छी खबर है, कि मेटा का यह इंस्टेंट मेसेजिंग प्लेटफॉर्म वर्तमान वीडियो स्टेटस लिमिट बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है। जल्द ही यूजर्स 90 सेकंड तक का वीडियो स्टेटस अपडेट शेयर कर सकेंगे। नई लिमिट वीडियो स्टेटस ड्यूरेशन को 60 सेकंड से बढ़ाकर 90 सेकंड करती है, जिससे कॉन्टेन्ट को अलग-अलग टुकड़ों में नहीं बांटना होगा।

कब मिलेगा नया WhatsApp फीचर?

वर्तमान में यह फीचर केवल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है जो गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं। उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में यह और भी लोगों के लिए रिलीज किया जाएगा।

व्हाट्सएप को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया, “ऐसा लगता है कि व्हाट्सएप, स्टेटस अपडेट का अनुभव और भी बेहतर बनाने के लिए अपनी सीमाओं को आगे बढ़ा रहा है, जिसके साथ इसका उद्देश्य यूजर अनुभव को और बेहतर बनाना है। गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध Android 2.25.12.9 अपडेट के लिए लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा के रिलीज के बाद हमने पाया कि व्हाट्सएप 90 सेकंड तक लंबे वीडियो स्टेटस अपडेट्स शेयर करने का फीचर रोलआउट कर रहा है।”

यह भी पढ़ें: साउथ की 5 मस्ट-वॉच क्राइम थ्रिलर फिल्में: OTT पर देखें ये सस्पेंस से भरपूर और रौंगटे खड़े कर देने वाली कहानियां

रिपोर्ट के मुताबिक, यह कदम पिछले साल के अपडेट पर आधारित है, जिसमें पहले ही लिमिट को 30 सेकंड से बढ़ाकर 1 मिनट कर दिया गया था। वह बदलाव कई यूजर्स को काफी पसंद आया था, जिन्होंने ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी और सुविधा को सराहना दी। रिपोर्ट्स यह सुझाव मिला कि यूजर्स के पॉज़िटिव फ़ीडबैक ने WhatsApp को एक बार फिर लिमिट बढ़ाकर अगला कदम उठाने के लिए प्रेरणा दी।

आगे यह भी बताया गया कि स्टेटस ड्यूरेशन को फिट करने के लिए वीडियो को मैनुअली ट्रिम या कट करने की जरूरत बेहद कम हो जाएगी। ध्यान दें इस फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है, इसलिए यह एक साथ सभी बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।

ऐसे चेक करें नया फीचर

व्हाट्सएप इस सुविधा को धीरे-धीरे इनेबल कर रहा है, लेकिन यूजर्स स्टेटस अपडेट बनाते समय 60 सेकंड से ज्यादा लंबे वीडियो को चुन कर पहले से ही चेक कर सकते हैं कि उनके अकाउंट को यह अपडेट मिला है या नहीं। अगर यह फीचर उपलब्ध हुआ, तो ऐप पूरी 90 सेकंड की क्लिप को ऑटोमैटिक ट्रिम किए बिना ही अपलोड कर देगा।

यह भी पढ़ें: 5000 रुपए से कम में AC वाली कूलिंग देते हैं ये 5 एयर कूलर, भीषण गर्मी में भी बंध जाएगी ठिठकी

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo