WhatsApp लगातार प्लेटफार्म पर नए फीचर्स और फंक्शन ला रहा है और जैसा कि हम जानते हैं कि कम्पनी ने फोर्वार्डिंग इन्फो फीचर को एंड्राइड और iOS प्लेटफार्म के बीटा एप्प में जारी कर दिया है। अब कम्पनी एप्प में नया ऑडियो पिकर फीचर लाने की तैयारी कर रही है।
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मैसेजिंग एप्प ऑडियो पीकर फीचर के लिए यूज़र इंटरफेस को बदल रहा है। पहले यूज़र्स एक समय पर एक ही ऑडियो पिचक कर सकते थे लेकिन अब कम्पनी इसे बदलने की तैयारी कर रही है जिससे एक ही समय में मल्टीप्ल ऑडियो फाइल्स को उठाने की अनुमति मिलेगी। इसके अलावा, कम्पनी ऑडियो प्रीव्यू फंक्शन को भी एड किया जा सकता है जिससे यूज़र्स कोई भी ऑडियो फाइल आगे भेजने से पहले प्रीव्यू कर सके।
यह फीचर एंड्राइड वर्जन 2.19.89 के WhatsApp बीटा का हिस्सा है और सभी एंड्राइड बीटा यूज़र्स के लिए उपलब्ध है।
इसके अलावा, व्हाट्सएप्प ग्रुप्स में फ्रीक्वेंटली फ़ॉर्वर्डेड मैसेजेस का मोडिफाई वर्जन भी लाने की तैयारी कर रहा है। याद दिला दें, व्हाट्सएप्प ने हाल ही में ग्रुप्स के लिए नया फीचर जारी किया था जिससे किसी भी यूज़र को किसी ग्रुप में ऐड करने से पहले यूज़र से इसकी अनुमति लेनी होगी।अब कम्पनी ग्रुप में एक नया फीचर पेश करने वाली है जो ग्रुप एडमिन को और अधिक कण्ट्रोल देगा कि किस तरह की इनफार्मेशन ग्रुप पर शेयर की जानी चाहिए और किस तरह की नहीं।
इस फीचर को इनेबल करने पर ग्रुप आदमी निर्णय ले पाएगा कि कोई मेम्बर ग्रुप चैट में फ्रीक्वेंटली फ़ॉर्वर्डेड मैसेज शेयर कर सकता है। यह फीचर ग्रुप सेटिंग्स में उपलब्ध होगा और केवल ग्रुप एडमिन ही इसे एक्सेस कर पाएगा। अभी यह फीचर डवलपमेंट में है और आने वाले दिनों में व्हाट्सएप्प के एंड्राइड एप्प्स में उपलब्ध हो जाएगा।
इसके अलावा, WhatsApp ने अपने एप्प के लिए फोर्वार्डिंग इन्फो और फ्रीक्वेंटली फ़ॉर्वर्डेड मैसेजेस फीचर को जारी कर दिया है और ये दोनों ही फीचर्स व्हाट्सएप्प बीटा के 2.19.86 वर्जन में उपलब्ध है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
लोकसभा चुनाव 2019 की वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, ऐसे जानें