जल्द ही आने वाले हैं WhatsApp के ये 5 नए फीचर, बदल जाएगा Experience, देखें डिटेल्स
Whatsapp यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किए गए 5 नए फीचर्स पर काम कर रहा है।
इनमें से कुछ फीचर की बात करें तो यह नई प्राइवेसी सेटिंग्स, मैसेज रिएक्शन, एक ग्लोबल वॉयस मैसेज प्लेयर, बेहतर चैट बबल्स और बैकअप ऑप्शन शामिल हैं।
इनमें से कई फीचर पहले से ही बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।
WhatsApp पांच नए फीचर्स पर काम करके यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है। इनमें से कुछ पहले से ही बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं, जबकि अन्य अभी भी विकसित किए जा रहे हैं और आने वाले समय में जल्द ही इन्हें लॉन्च भी किया जाने वाला है। इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
WHATSAPP VOICE NOTES FEATURE
व्हाट्सएप (WhatsApp) एक ग्लोबल वॉयस मैसेज प्लेयर पर काम कर रहा है जो आपको चैट विंडो से बाहर निकलने के बाद भी वॉयस मैसेज सुनने की अनुमति देने वाला है। Wabetainfo ने खुलासा किया कि वॉयस नोट्स चैट के टॉप पर पिन किए जाएंगे और यूजर्स उन्हें किसी भी समय पॉज़ कर सकेंगे। WaBetaInfo ने कहा है कि, "इस प्रकार से आप अन्य कॉन्टेक्ट आदि को मैसेज भेजना जारी रख सकते हैं जब आप वॉयस मैसेज सुन रहे हों।" यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
NEW PRIVACY SETTINGS
व्हाट्सएप (WhatsApp) नई प्राइवेसी सेटिंग्स पर भी काम कर रहा है जो आपको स्पेसिफिक कॉन्टेक्ट से अपने स्टेटस अपडेट, प्रोफाइल पिक्चर और लैस सीन इनफार्मेशन को छिपाने की अनुमति देगा। यह उपयोगकर्ताओं को हाई लेवल प्राइवेसी का आनंद लेने में मदद कर सकता है। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
MESSAGE REACTIONS FEATURE
ग्लोबल चैट प्लेटफॉर्म एक नई सुविधा पर काम कर रहा है जो यूजर्स को इमोजी भेजकर मैसेज आदि पर प्रतिक्रिया करने की अनुमति देता है (जिस तरह से आप आमतौर पर इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मैसेजिंग ऐप में करते हैं)। यह ग्रुप चैट के साथ-साथ प्राइवेट चैट के लिए भी उपलब्ध होगा। आपको बस मैसेज को टैप और होल्ड करना है और दिखाई देने वाले ऑप्शन में से उपयुक्त इमोजी का चयन करना है। यह भी पढ़ें: Jio का तगड़ा ऑफ़र: केवल 299 रुपये में मिलेगा 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, देखें क्या करना होगा
ENHANCED BACKUP FEATURES
WabetaInfo के अनुसार, व्हाट्सएप (WhatsApp) एक 'मैनेज बैकअप साइज' फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को उस तरह के डेटा का चयन करने की अनुमति देता है, जिसका वे क्लाउड पर बैकअप लेना चाहते हैं। आप अपने ड्राइव में अधिक स्थान सुनिश्चित करने के लिए डेली बैकअप से डॉक्युमेंट्स और तस्वीरों जैसी भारी फ़ाइलों को बाहर कर सकते हैं। रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि यह केवल Android यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें: कहीं खो गया है PAN Card, ये रहा फटाफट डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका
WHATSAPP’S NEW CHAT BUBBLES
व्हाट्सएप (WhatsApp) ने हाल ही में आईओएस प्लेटफॉर्म पर अपने बीटा यूजर्स के लिए वर्जन 2.21.200.11 जारी किया है, और यह वर्जन rounded, brighter चैट bubbles दिखाता है। अपडेट अभी तक सभी के लिए रोल आउट नहीं हुआ है, और अभी तक केवल iOS प्लेटफॉर्म पर ही उपलब्ध है। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile