अगर आपके पास भी हैं ये पुराने स्मार्टफोन, तो WhatsApp चलाना तो भूल ही जाएँ, देखें क्या है माजरा

Updated on 27-Sep-2021
HIGHLIGHTS

लगभग अगले दो महीनों में यह साल समाप्त होने वाला है, इसका मतलब है कि कुछ एंड्रॉइड स्मार्टफोन और आईफोन के लिए व्हाट्सएप का सपोर्ट भी बंद होने वाला है

व्हाट्सएप ने उन डिवाइस/उपकरणों की एक लिस्ट जारी की है जो अब 1 नवंबर, 2021 से व्हाट्सएप मैसेजिंग ऐप का सपोर्ट करना बंद करने वाले हैं

उपकरणों में अब व्हाट्सएप ऐप के लिए सपोर्ट नहीं रहेगा, यानी आसान शब्दों में कहें तो अब इस लिस्ट में बताये गए डिवाइसों पर WhatsApp को नहीं चलाया जा सकेगा

लगभग अगले दो महीनों में यह साल समाप्त होने वाला है, इसका मतलब है कि कुछ एंड्रॉइड स्मार्टफोन और आईफोन के लिए व्हाट्सएप का सपोर्ट भी बंद होने वाला है। व्हाट्सएप ने उन डिवाइस/उपकरणों की एक लिस्ट जारी की है जो अब 1 नवंबर, 2021 से व्हाट्सएप मैसेजिंग ऐप का सपोर्ट करना बंद करने वाले हैं। यह भी पढ़ें: Jio ने एक बार फिर किया सबको धड़ल्ले से पीछे, BSNL ने हासिल किये सबसे ज्यादा ब्रॉडबैंड ग्राहक, देखें पूरी जानकारी

उपकरणों में अब व्हाट्सएप ऐप के लिए सपोर्ट नहीं रहेगा, यानी आसान शब्दों में कहें तो अब इस लिस्ट में बताये गए डिवाइसों पर WhatsApp को नहीं चलाया जा सकेगा, ऐसा 1 नवंबर 2021 से ही होने वाला है। सामान्य तौर पर, ये एंड्रॉइड फोन होंगे जो हैं Android 4.0.3 या उससे पहले के वर्जन पर काम करते हैं, और Apple iPhone जो iOS 9 या पुराने वर्जन पर चल रहे हैं। यह भी पढ़ें: PM Modi ने कहा हर देशवासी के लिए होगी हैल्थ ID, जानें कैसे काम करेगी ये सुविधा

किन एंड्राइड और iPhones पर काम नहीं करेगा WhatsApp

व्हाट्सएप द्वारा जारी एंड्रॉइड फोन की सूची में सैमसंग, एलजी, जेडटीई, हुवावे, सोनी, अल्काटेल और अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन शामिल हैं। दूसरी ओर, iPhones में iPhone SE, iPhone 6S और iPhone 6S शामिल हैं। सैमसंग की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड लाइट, गैलेक्सी ट्रेंड II, गैलेक्सी एसआईआई, गैलेक्सी एस 3 मिनी, गैलेक्सी एक्सकवर 2, गैलेक्सी कोर और गैलेक्सी ऐस 2 नवंबर तक WhatsApp का सपोर्ट खो देने वाले हैं। LGs Lucid 2, LG Optimus F7, LG Optimus F5, Optimus L3 II Dual, Optimus F5, Optimus L5, Optimus L5 II, Optimus L5 Dual, Optimus L3 II, Optimus L7, Optimus L7 II Dual, Optimus L7 II, Optimus F6, Enact , Optimus L4 II Dual, Optimus F3, Optimus L4 II, Optimus L2 II, Optimus Nitro HD और 4X HD, और Optimus F3Q जैसे फोंस भी WhatsApp का सपोर्ट खो देने वाले हैं। यह भी पढ़ें: Poco भारत में लॉन्च करने जा रहा है नया बजट फोन, दमदार बैटरी और बेस्ट स्पेक्स वाला फोन आएगा बेहद सस्ते में

इसके अलावा, ZTE Grand S Flex, ZTE V956, Grand X Quad V987, और ZTE Grand Memo सहित कई अन्य फोंस जो चीनी निर्माता ZTE द्वारा निर्मित हैं भी  WhatsApp को सपोर्ट करना बंद कर देंगे। Huawei’s Ascend G740, Ascend Mate, Ascend D Quad XL, Ascend D1 Quad XL, Ascend P1 S, and Ascend D2 जैसे फोंस भी WhatsApp को सपोर्ट करना बंद कर देंगे। सोनी के एक्सपीरिया मिरो, सोनी एक्सपीरिया नियो एल, और एक्सपीरिया आर्क एस को अल्काटेल, एचटीसी, लेनोवो और अन्य कई कंपनियों के फोंस भी इस लिस्ट में शामिल हैं। यह भी पढ़ें: Amazon ने बदली अपनी Great Indian Festival सेल की तारीख, अब इस दिन होगी शुरू

अब, जबकि ये डिवाइस व्हाट्सएप के लिए सपोर्ट बंद करने के अपने आखिरी चरण में हैं, ऐसा भी कह सकते हैं कि सपोर्ट को बंद करने के काफी करीब हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि ऐप 1 नवंबर को काम करना बंद कर देगा। हालाँकि इन स्मार्टफोंस को सिक्यूरिटी अपडेट मिलना बंद हो जाएगा, जिससे इसे कोई भी नया फीचर नहीं मिलेगा, जिसके बाद ऐप धीरे-धीरे इन फोंस पर बंद हो जाने वाला है। यह भी पढ़ें: महज़ 299 रुपये देकर Airtel यूजर पा सकते हैं 30GB डेटा और ये तगड़े बेनेफिट्स, जानें कितने काम का है ये प्लान

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :