व्हाट्स ऐप करेगा इन स्मार्टफोन्स पर काम

व्हाट्स ऐप करेगा इन स्मार्टफोन्स पर काम
HIGHLIGHTS

'ब्लैकबेरी ओएस', 'ब्लैकबेरी 10', 'विंडोज फोन 8.0' और अन्य पुराने प्लेटफार्म पर काम नहीं करेगा व्हाट्स ऐप

फेसबुक के स्वामित्व वाली मोबाइल मैसेजिंग ऐप-व्हाट्स ऐप उन स्मार्टफोन्स पर नए साल में काम करना बंद कर देगा, जो 'ब्लैकबेरी ओएस', 'ब्लैकबेरी 10', 'विंडोज फोन 8.0' और अन्य पुराने प्लेटफार्म पर चलते हैं। एक प्रवक्ता ने कंपनी की वेबसाइट के सर्पोट नोट में लिखा, "ये प्लेटफार्म्स हमें वह क्षमता प्रदान नहीं करते हैं, जिनकी हमें एप के फीचर का विस्तार करने के लिए भविष्य में जरूरत होगी।"

नोट में कह गया, "अगर आप इन प्लेटफार्म्स पर आधारित किसी मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं तो हम आपको सलाह देते हैं कि नए ओएस वर्शन में अपग्रेड कर लें। या फिर एंड्राडय ओएस 4.0 प्लस, आईफोन जो कि आईओएस 7 प्लस, और विंडोज फोन 8.1 प्लस पर चलनेवाले स्मार्टफोन का प्रयोग करें, ताकि आप व्हाट्स ऐप  का प्रयोग जारी रख सकें।"

इन प्लेटफार्म्स पर यूजस वाट्स एप का प्रयोग तो जारी रख सकेंगे, लेकिन नया खाता नहीं खोल सकेंगे। व्हाट्स ऐप  ने कहा, "क्योंकि, हम अब इन प्लेटफार्म्स के लिए सक्रिय रूप में डेवलप करने का काम नहीं करेंगें। साथ ही कई फीचर किसी भी समय काम करना बंद कर सकते हैं।"

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo