Whatsapp यूज़र्स के लिए एक ज़रूरी ख़बर सामने आ रही है। दरअसल, कुछ मोबाइल फोंस में से 31 दिसम्बर के बाद ऐप का सपोर्ट ख़त्म होने वाला है। व्हाट्सऐप ने उन फोंस के बारे में जानकारी दी है जिसमें 31 दिसम्बर 2019 के बाद Whatsapp का उपयोग नहीं किया जा सकता है। व्हाट्सऐप के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, विन्डोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले फोंस से व्हाट्सऐप का सपोर्ट छीन लिया जाएगा।
इस साल 1 जुलाई से इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म ने विन्डोज़ फोन के लिए अपडेट देना भी बंद कर दिया था। WhatsApp ने एक बयान में यह भी कहा था कि अगर विन्डोज़ फोन यूज़र्स बिना किसी रुकावट के मैसेजिंग ऐप का उपयोग करना चाहते हैं तो 31 दिसम्बर 2019 से नया फोन खरीदना होगा।
WhatsApp ने हाल ही में एक लिस्ट जारी की थी जिसमें पोपुलर मैसेजिंग ऐप ने बताया है कि किन फोंस पर ऐप काम करना बंद करने वाला है। WhatsApp ने अपने FAQ सेक्शन को अपडेट किया है और बताया है कि कुछ एंड्राइड और iOS डिवाइसेज़ पर 1 फ़रवरी 2020 से ऐप काम करना बंद कर देगा।
FAQ सेक्शन में बताया गया है कि Android 2.3.7 और iOS 7 पर चल रहे डिवाइस अगले साल से व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं करेंगे। WhatsApp ने कहा, कि ये डिवाइसेज़ 1 फ़रवरी 2020 के बाद से नए अकाउंट या मौजूदा अकाउंट को री-वेरीफाई नहीं कर पाएंगे।
इसके अलावा,WhatsApp 31 दिसम्बर 2019 से सभी Windows phones से आधिकारिक सपोर्ट वापिस ले लेगा। ऐप को 1 जुलाई 2019 से ही माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से हटा दिया गया है।
अगर आपका डिवाइस भी इस लिस्ट में शामिल है तो 31 दिसम्बर से पहले आप अपनी चैट और जानकारी को सुरक्षित कर सकते हैं। आप चैट हिस्ट्री को बिना मीडिया या मीडिया फाइल्स के साथ भी डाउनलोड कर सकते हैं।