4 दिन बाद इन फोंस पर नहीं चलेगा Whatsapp, जानें क्या है पूरा मामला

4 दिन बाद इन फोंस पर नहीं चलेगा Whatsapp, जानें क्या है पूरा मामला
HIGHLIGHTS

WhatsApp Samsung, LG, ZTE, Huawei के इन स्मार्टफोंस पर नहीं करेगा काम

Android 4.0.3 या उससे निचले OS पर काम नहीं करेगा WhatsApp

iOS 9 या उससे पुराने वर्जन के आईफोंस पर भी नहीं चलेगा WhatsApp

एक और साल खत्म होने वाला है और एक बार फिर व्हाट्सऐप (WhatsApp) कुछ एंडरोइड स्मार्टफोंस (Android smartphones) व आईफोंस iPhones से अपना सपोर्ट हटाने वाला है। व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने कुछ डिवाइसेज़ की लिस्ट साझा की है जिनके लिए 1 नवम्बर 2021 से फेसबुक अधिकृत मैसेजिंग ऐप सपोर्ट हटाने वाला है। इन फोंस को अगले महीने की शुरुआत से व्हाट्सऐप (WhatsApp) सपोर्ट नहीं दिया जाएगा। ये वो फोंस होंगे जो Android 4.0.3 या उससे निचले OS पर चलते होंगे। इसके अलावा iOS 9 या उससे पुराने वर्जन पर चल रहे एप्पल आईफोंस (Apple iPhones) से भी यह एक्सेस छिन जाएगा। यह भी पढ़ें: BSNL का सबसे खास तोहफा: इन यूजर्स को 4 महीने तक नहीं होगी इंटरनेट की दिक्कत, मिलेगा फ्री डाटा

whatsapp

WhatsApp द्वारा सामने आई लिस्ट में शामिल स्मार्टफोंस में Samsung, LG, ZTE, Huawei, Sony और Alcatel आदि के फोंस शामिल हैं। आईफोंस की बात करें तो iPhone SE, iPhone 6S, और iPhone 6S का नाम आगे आया है। Samsung के फोंस में से Samsung Galaxy Trend Lite, Galaxy Trend II, Galaxy SII, Galaxy S3 mini, Galaxy Xcover 2, Galaxy Core, और Galaxy Ace 2 से नवम्बर से व्हाट्सऐप सपोर्ट वापिस ले लिया जाएगा। यह भी पढ़ें: Diwali से पहले Xiaomi ले आया धमाका ऑफर, 14 स्मार्टफोन मॉडल्स पर ढेरों डिस्काउंट

LGs Lucid 2, LG Optimus F7, LG Optimus F5, Optimus L3 II Dual, Optimus F5, Optimus L5, Optimus L5 II, Optimus L5 Dual, Ojyi9h7v cptimus L3 II, Optimus L7, Optimus L7 II Dual, Optimus L7 II, Optimus F6, Enact , Optimus L4 II Dual, Optimus F3, Optimus L4 II, Optimus L2 II, Optimus Nitro HD और 4X HD, और Optimus F3Q से भी व्हाट्सऐप सपोर्ट ले लिया जाएगा। चीनी निर्माता ZTE के ZTE Grand S Flex, ZTE V956, Grand X Quad V987, और ZTE Grand Memo पर भी WhatsApp काम नहीं करेगा। यह भी पढ़ें: Vodafone idea का डबल डेटा ऑफर, इन प्लांस में 2GB के स्थान पर मिलता है 4GB डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, देखें पूरे पूरे प्लांस

whatsapp

Huawei के Ascend G740, Ascend Mate, Ascend D Quad XL, Ascend D1 Quad XL, Ascend P1 S, और Ascend D2 पर भी व्हाट्सऐप (WhatsApp) काम नहीं करेगा। Sony का Xperia Miro, Sony Xperia Neo L, और Xperia Arc S भी लिस्ट में शामिल है। यह भी पढ़ें: इस टेलिकॉम कंपनी की ओर से यूजर्स को मिला Diwali Dhamaka Offer, फ्री में दे रहा ये अनलिमिटेड Recharge प्लान

इन डिवाइसेज़ पर Whatsapp अपना सपोर्ट खत्म कर रहा है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि ऐप अचानक से काम करना बंद कर देगा। स्मार्टफोंस को नए सिक्योरिटी अपडेट, नए फीचर्स मिलना बंद हो जाएंगे और इस तरह धीरे-धीरे ये ऐप स्मार्टफोंस पर काम करना बंद कर देगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo