WhatsApp (व्हाट्सऐप) हमारे कई काम आता है लेकिन यहां एक ऐप ऐसा भी है जिसका इस्तेमाल करना आपको बहुत भारी पड़ सकता है। यह मेसेंजर प्लेटफॉर्म आपको हमेशा के लिए अपने ऐप (app) पर आपको ब्लॉक कर सकता है। आपका अकाउंट भी हमेशा के लिए बैन किया जा सकता है। WhatsApp (व्हाट्सऐप) अपने यूजर्स को हर दिन कुछ नए फीचर्स देता है लेकिन कंपनी अभी भी कई ऐसे फीचर्स की तलाश मेन है जो दूसरे ऐप्स में मिलते है। इसी कारण लोग व्हाट्सऐप (WhatsApp) के अलावा भी दूसरे ऐप्स का उपयोग करते हैं। यह भी पढ़ें: 25 अगस्त को सैमसंग लॉन्च करने जा रहा है एक नया 5G फोन, बड़ी बैटरी और क्वाड कैमरा बनाएगा इसे खास
इन फीचर्स में ऑटो रिप्लाई, शेड्यूलिंग चैट आदि फीचर मिलते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ डेवलपर्स ने फ़ैन्सी फीचर्स का उपयोग कर के ऐया ऐप बनाया है जिसमें यूजर्स अपने व्हाट्सऐप चैट को ट्रान्सफर कर सकते हैं। हालांकि, ये व्हाट्सऐप (WhatsApp) का अनऑफिशियल वर्जन है। ये ऐप (app) ठीक व्हाट्सऐप (WhatsApp) की तरह दिखता है लेकिन इसमें आपको कई ऐसे अनोखे फीचर भी मिल जाएंगे जो व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर उपलब्ध नहीं हैं। हम यहां GB WhatsApp (जीबी व्हाट्सऐप) और WhatsApp Plus (व्हाट्सऐप प्लस) की बात कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: Vodafone idea का यह रीचार्ज अगर इस तरह करेंगे तो मिलेगा 1GB एक्सट्रा डाटा
GB वॉट्सऐप (GB WhatsApp) एक ऑलटेरनेट या वॉट्सऐप (WhatsApp) का मोड़िफाइड वर्जन है। ये ऐप (app) से बिलकुल अलग है और इसे आप APK (एपीके) के रूप में डाउनलोड (download) कर सकते हैं क्योंकि ये न तो एप्पल स्टोर और न ही गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसे थर्ड पार्टी डवलपर्स ने बनाया है। ऐसे में इस app (ऐप) का ओरिजिनल व्हाट्सऐप से कोई कनेक्शन नहीं है। बता दें कि GB WhatsApp ओरिजिनल का कोई नकली वर्जन नहीं है और न ही कोई ये नया app है। यह भी पढ़ें: मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट से लैस Redmi 10 हुआ लॉन्च, बजट फोन में प्रीमियम फोन जैसे फीचर हैं मौजूद
बता दें कि इन फीचर्स (features) के कारण यूजर्स ने इस ऐप को डाउनलोड (download) करना शुरू कर दिया है। हालांकि व्हाट्सऐप (WhatsApp) समय-समय पर यूजर्स को इस बात की चेतावनी देता रहता है जिससे लोग इससे दूर रहें। साल 2019 में व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने उन अकाउंट पर बैन लगा दिया था जो GB WhatsApp से जुड़े हुए थे। यूजर्स को ये भी चेतावनी दी थी कि जो भी इसका उपयोग करेगा उसके अकाउंट को हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
इस ऐप का इस्तेमाल आपको मुश्किल में डाल सकता है। इस ऐप में कोई सिक्योरिटी चेक नहीं है। ओरिजिनल ऐप (original app) की तरह इसमें आपका डाटा सुरक्षित नहीं है। वहीं प्राइवेसी को लेकर भी इसमें आपको कोई सुरक्षा नहीं मिलती है। इसके अलावा, अगर आप APK (एपीके) डाउनलोड (download) करने की सोच रहे हैं तो हो सकता है कि आपके डिवाइस में कोई खतरनाक वायरस एंटर कर जाए और फिर आपका डिवाइस हैक भी सकता है। इसीलिए ओरिजिनल व्हाट्सऐप (WhatsApp) हमेशा यूजर्स को ये जानकारी देता है कि वो इस तरह के ऐप्स से बचकर रहें। यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ iQoo 8 और iQoo 8 Pro लॉन्च, जानें कीमत व टॉप फीचर