इन्टरनेट पर चल रही एक नई ख़बर पर यकीन किया जाए तो WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके ज़रिए यूज़र्स नोटिफिकेशन से ही वॉयस मैसेज को प्रीव्यू कर सकते हैं। यह नया फीचर एक बड़े मेजर अपडेट iOS 13 का हिस्सा हो सकता है। फीचर पर काम चल रहा है लेकिन अभी इसके रिलीज़ डेट की कोई ख़बर सामने नहीं आई है। अभी यूज़र्स नोटिफिकेशन से फ़ोटो और विडियो को प्रीव्यू कर सकते हैं। WABetaInfo ने एक इमेज ट्वीट कर के जानकारी दी है कि यह प्रीव्यू कैसा दिखाई देगा। इमेज में नोटिफिकेशन में वॉयस मैसेज को प्ले आइकॉन के साथ दिखाया गया है।
जून में ख़बर आई थी कि व्हाट्सऐप एक नए फीचर पर भी काम कर रहा है जिसमें यूज़र्स अपना व्हाट्सऐप स्टेटस अन्य सोशल मीडिया ऐप्स पर भी साझा कर पाएंगे। इस फीचर को बीटा यूज़र्स के लिए जारी भी किया जा चुका है। लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा वर्जन पर यूज़र्स अपने स्टेटस को शेयर करने के लिए एक बटन को देख सकते हैं। इस फीचर से यूज़र्स अपना व्हाट्सऐप स्टेटस फेसबुक, इन्स्टाग्राम, जीमेल और गूगल फोटोज़ पर साझा कर सकते हैं।
व्हाट्सप्प में नया Shortcut Feature जुड़ने वाला है। ये नया Quick Edit Media Shortcut फीचर बड़े काम का है। इसके ज़रिये यूज़र्स किसी दूसरे यूज़र द्वारा भेजी गई तस्वीर को ऐप के अंदर ही 'एडिट' करके इसे दूसरे कॉन्टेक्ट पर शेयर कर सकेंगे।
कहा जा रहा है कि Whatsapp का यह फीचर यूजर्स के समय की बचत करेगा। दरअसल अभी तक Whatsapp पर रिसीव की गई इमेज पहले फोन के स्टोरेज में save हो जाती है और सेव होने के बाद ही उस तस्वीर में किसी भी तरह का बदलाव या उसे एडिट किया जा सकता है। लेकिन इस नए फीचर की मदद से अब यूज़र्स को अलग से एडिटिंग नहीं करनी पड़ेगी।