हाल ही में नई रिपोर्ट्स आयीं हैं जिसके मुताबिक WhatsApp जल्द ही एक नया वेब वर्ज़न भी लाने वाला है। WhatsApp के इस अपकमिंग वेब वर्ज़न में एलबम्स और ग्रुप स्टिकर फीचर्स को जोड़ा जायेगा। आपको बता दें कि वैसे ये दोनों ही फीचर्स iOS और Android version में पहले से ही मौजूद हैं। ऐसे में जहाँ अभी तक एलबम्स और ग्रुप स्टिकर का लुत्फ़ iOS और Android यूज़र्स ही ले रहे थे वहीँ अब वेब में भी यह शामिल होगा।
WhatsApp web version में ये Albums और grouped stickers के तहत एक साथ दो फाइल्स फोटो और वीडियो भेज सकते है जिससे चैट स्क्रीन पर स्पेस को बचाया जा सके। इसके साथ ही यूज़र्स शेयर,डिलीट कर सकेंगे। अब यूज़र्स को मैनुअली एक-एक करके इमेज या वीडियो सेलेक्ट नहीं करना पड़ेगा।
वैसे अभी तक इस बात की कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि कब तक इन फीचर्स को रोल आउट किया जायेगा। WABetaInfo की रिपोर्ट्स के मुताबिक WhatsApp इस समय एल्बम और ग्रुप स्टीकर फीचर्स पर काम कर रहा है। इसके साथ ही एक बार बग फ्री एक्सपीरियंस लेने के बाद कंपनी इसे यूज़र्स के लिए रोल आउट कर देगी।
WhatsApp ने वहीँ इसी बीच एक नया अपडेट वर्ज़न नंबर v2.19.221 के साथ रिलीज़ किया है जिससे बीटा एंड्राइड यूज़र्स को fingerprint lock feature मिलता है। यह फीचर किसी भी चैट को बिना बायोमेट्रिक्स के रीड नहीं करता है। व्हाट्सप्प का यह fingerprint lock feature is by default disable है। यूज़र्स इसे Settings menu में जाकर इनेबल भी कर सकते हैं। वैसे यह इस समय टेस्टिंग फेज में है और जल्द ही बाकी यूज़र्स के लिए भी रोल आउट किया जायेगा।