फेसबुक की ओर से पिछले महीने इस बात की घोषणा की गई थी कि मैसेंजर रूम्स को जल्द ही व्हाट्सएप्प पर उपलब्ध करा दिया जाने वाला है। इसके अलावा इसके बाद ही इस फीचर को बीटा वर्जन में कंपनी के एंड्राइड एप्प पर देखा गया था। अब सामने आ रहा है कि व्हाट्सएप्प वेब पर जल्द ही मैसेंजर रूम्स को लाया जाने वाला है।
अगर आप मैसेंजर रूम्स के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता देते हैं कि यह एक नया ग्रुप विडियो चैट फीचर है, जो फेसबुक मैसेंजर के लिए है, इसके माध्यम से यूजर्स डायरेक्टली व्हाट्सएप्प, पोर्टल या इन्स्टाग्राम के माध्यम अन्य यूजर्स से बात कर सकते हैं, अपने एप्प से निकले बिना ही इस काम को किया जा सकता है। अब WABetaInfo की ओर से सामने आ रहा है कि व्हाट्सएप्प में जल्द ही मैसेंजर रूम्स को व्हाट्सएप्प वेब पर उपलब्ध कराया जाने वाला है।
आपको बता देते हैं कि व्हाट्सएप्प वेब को यह फीचर व्हाट्सएप्प वेब वर्जन 2.2019.6 के द्वारा मिलने वाला है, और इसके माध्यम से यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के लोगों से मैसेंजर रूम्स के माध्यम से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से कनेक्ट हो सकते हैं।
हालाँकि इस ब्लॉग से यह भी सामने आ रहा है कि यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होने वाला है, लेकिन आने वाले भविष्य के व्हाट्सएप्प अपडेटो में इस फीचर को व्हाट्सएप्प यूजर्स के लिए लाया जाने वाला है।
हालाँकि जब बात आती है व्हाट्सएप्प एप्प की तो आपको बता देते हैं कि व्हाट्सएप्प की ओर से ऐसी योजना बनाई जा रही है कि इस एप्प में इस फीचर यानी मैसेंजर रूम्स को एक अलग फीचर के तौर पर एप्प में शामिल किया जाने वाला है। यह फीचर अलग आइकॉन के तौर पर डाक्यूमेंट्स और गैलरी ऑप्शन्स के आसपास ही आने वाला है।