Whatsapp Web shows last seen even when set to hidden: व्हाट्सऐप के वेब वर्जन पर यूज़र्स को एक नए बग का सामना करना पड़ रहा है, यूज़र्स का कहना है कि प्राइवेसी को नोबडी पर सेट करने के बाद भी वह कॉन्टेक्ट्स का लास्ट सीन देख पा रहे हैं। यह समस्या व्हाट्सऐप के वेब वर्जन में पाई गिया है। हालांकि, WABetaInfo ने ट्विटर पर पोस्ट किया था कि व्हाट्सऐप के एंड्राइड वर्जन परभी यह समस्या देखी गई थी, लेकिन हमें ऐसी कोई समस्या नहीं दिखी है। अगर आप इस सेटिंग विकल्प के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें व्हाट्सऐप पर प्राइवेसी मेन्यू में लास्ट सीन विकल्प में नोबडी चुनने पर आप अपना लास्ट सीन छुपा सकते हैं।
लेकिन इस बग के कारण यह फीचर काम नहीं कर रहा है और आप सभी कॉन्टेक्ट्स का लास्ट सीन देख सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, प्राइवेसी सेट करने के बाद आप अन्य कॉन्टेक्ट्स का लास्ट सीन देख सकते हैं लेकिन कोई आपका लास्ट सीन नहीं देख सकता है।
कई व्हाट्सऐप वेब यूज़र्स ने WABetaInfo के ट्वीट पर रिप्लाई कर के इस समस्या की पुष्टि की है। अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं सामने आई है कि व्हाट्सऐप इस बग को ठीक करने के लिए कब अपडेट जारी करेगा, लेकिन कहा जा रहा है यह समस्या 15 जुलाई 2018 से आ रही है।
कुछ ही समय में यह व्हाट्सऐप यूज़र्स के सामने आया दूसरा बग है। कुछ हफ़्तों पहले एंड्राइड पर सभी व्हाट्सऐप बीटा यूज़र्स के सामने डेली बैकअप बग आया था, जिसके कारण पूरा व्हाट्सऐप मीडिया फोल्डर बैक हो रहा था। इस कारण बैकअप साइज़ GBs में आ रहा था। हालांकि बाद में कंपनी ने इस बग को नए बीटा अपडेट के साथ फिक्स कर दिया था।
देखते हैं कि फेसबुक अधिकृत कंपनी व्हाट्सऐप के वेब वर्जन पर पाए गए लास्ट सीन बग को कब तक फिक्स करती है।