जो भी WhatsApp यूजर्स अपने फोन के साथ साथ अपने व्हाट्सप्प को अपने सिस्टम यानी PC पर भी चलाना पसंद करते हैं, उनके लिए अब एक नए फीचर को जारी कर दिया गया है। अब आप ऐप के अंदर ही नए ऐप या किसी थर्ड पार्टी ऐप पर जाए कोई भी विडियो आदि देख सकते हैं।
खास बातें:
व्हाट्सप्प वेब पर अब आपको Picture-in-Picture Mode मिल गया है।
अब आप व्हाट्सप्प के अंदर ही किसी भी विडियो को बिना किसी अन्य थर्ड पार्टी ऐप पर जाए देख सकते हैं।
अभी तक यह फीचर मोबाइल फोंस के लिए ही उपलब्ध था।
व्हाट्सप्प वेब यूजर्स को भी अब मोबाइल फ़ोन यूजर्स की तरह ही PIP यानि पिक्चर-इन-पिक्चर मोड मिल गया है। यह जानकारी WaBetaInfo के माध्यम से सामने आई एक रिपोर्ट में सामने आई है। इसका मतलब है कि अब व्हाट्सप्प के डेस्कटॉप वर्जन यानी वेब वर्जन पर आप बिना किसी अन्य ऐप या किसी थर्ड पार्टी ऐप में जाए व्हाट्सएप्प के अंदर ही किसी भी विडियो को जो आपको किसी अन्य के द्वारा भेजी गई है देख सकते हैं। इसके पहले इस फीचर को एंड्राइड ऐप के लिए जारी किया जा चुका था।
पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को चरणों में लागू किया गया है। और आने वाले कुछ ही हफ़्तों में इसे दुनियाभर में हर जगह लागू कर दिया जाने वाला है। जो लोग इस फीचर या पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को अपने वेब यानी सिस्टम यानी PC पर इस्तेमाल अक्रना चाहते हैं, आइये उन्हें बताते हैं कि आखिर वह इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?
व्हाट्सएप्प वेब पर कैसे इस्तेमाल करें पिक्चर-इन-पिक्चर मोड
सबसे पहले कदम के तौर पर आपको अपने लेटेस्ट व्हाट्सप्प वेब वर्जन के लिए जांच करनी होगी। इसका मतलब है कि आपको सबसे पहले वेब व्हाट्सप्प के सबसे लेटेस्ट यानी वर्तमान वर्जन को डाउनलोड करना होगा। यह PiP मोड व्हाट्सप्प वेब वर्जन 0.3.1846.T के लिए जारी किया गया है।
इसके लिए आपको व्हाट्सएप्प की सेटिंग में जाना होगा, इसके बाद आपको हेल्प पर क्लिक करना होगा, हालाँकि आपको बता देते हैं कि इस नए वर्जन को चरणों में लागू किया जा रहा है तो ऐसा भी हो सकता है कि आपको यह वर्जन अभी मिल गया हो। ऐसा भी सकता है कि आपको कुछ हफ़्तों का इंतज़ार इसके लिए करना पड़े।
इस नए वर्जन को अपने सिस्टम पर लाने के बाद व्हाट्सप्प वेब यूजर्स किसी भी विडियो को सेंड कर सकते हैं, इसके अलावा कोई भी विडियो लीं पा भी सकते हैं।