व्हाट्सएप्प वेब के लिए डार्क मोड को पेश कर दिया गया है
आज हम आपको बताने वाले है कि आखिर आप अपने व्हाट्सएप्प वेब इंटरफेस पर डार्क मोड को इनेबल कर सकते हैं
हम आपको व्हाट्सएप्प वेब डार्क मोड को इनेबल करने की पूरी जानकारी दे रहे हैं
WhatsApp की ओर से आख़िरकार उसके व्हाट्सएप्प वेब के लिए भी डार्क मोड थीम को उपलब्ध करा दिया है। इसका मतलब है कि अब आप व्हाट्सएप्प वेब और डेस्कटॉप एप्प पर डार्क मोड को इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फीचर अभी तक के लिए मात्र मोबाइल एप्प के लिए ही उपलब्ध था, हालाँकि अब इसे वेब के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है। हालाँकि कुछ ट्रिक्स के माध्यम से हम डार्क मोड को वेब वर्जन पर भी इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन अब आपको किसी भी ट्रिक को अपनाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि व्हाट्सएप्प की ओर से ही खुद व्हाट्सएप्प वेब और डेस्कटॉप वर्जन के लिए व्हाट्सएप्प डार्क मोड थीम पेश कर दी गई है।
हालाँकि इतना ही नहीं व्हाट्सएप्प वेब में डार्क मोड के अलावा व्हाट्सएप्प में कुछ अन्य फीचर्स को भी शामिल किया गया है, इन फीचर्स में एनिमेटेड स्टीकर्स और QR कोड के अलावा अन्य बहुत कुछ है, आप यहाँ जाकर इनके बारे में विस्तार से जानकारी ले सकते हैं। हालाँकि आज हम आपको इसके अलावा यह भी बताने वाले हैं कि आखिर आप कैसे व्हाट्सएप्प वेब में डार्क मोड थीम को इनेबल कर सकते हैं। आइये एक नजर डालते हैं इस तरीके पर जिसके माध्यम से आप ऐसा कर सकते हैं।
कैसे व्हाट्सएप्प वेब डार्क मोड को इनेबल करें
सबसे पहले आपको व्हाट्सएप्प मोबाइल एप्प को अपडेट करना होगा, ऐसा आप गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर पर जाकर कर सकते हैं।
इसके बाद आपको web.whatsapp.com पर जाना होगा, या आपको अपने व्हाट्सएप्प डेस्कटॉप एप्प पर जाना होगा।
अपने अपने व्हाट्सएप्प अकाउंट को व्हाट्सएप्प वेब QR कोड के साथ वेरीफाई करें।
अब आपको लेफ्ट विंडो के टॉप राईट कॉर्नर पर तीन डॉट्स नजर आ रहे होंगे, इसपर आपको टैप करना है।
इसके बाद आपको सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको सेटिंग पैनल में थीम ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब डार्क मोड को इनेबल करने के लिए नए ऑप्शन विंडो पर जाकर डार्क पर क्लिक करें।
एंड्राइड में कैसे इनेबल करें डार्क मोड थीम
अपने एंड्राइड फोन में व्हाट्सएप्प को ओपन करें, इसके बाद आपको टॉप राईट कॉर्नर पर नजर आ रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको सेटिंग पर क्लिक करना है।
इसके बात आपको चैट्स ऑप्शन पर क्लिक करना है।
यहाँ आपको थीम पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको डार्क मोड को इनेबल करना है।
iOS में कैसे इनेबल करें डार्क मोड थीम
सेटिंग पैनल को ओपन करें।
इसके बाद आपको डिस्प्ले और ब्राइटनेस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको डार्क ऑप्शन का चुनाव करके सिस्टम-वाइड डार्क मोड को इनेबल कर देना है।