WhatsApp लगातार एप्प को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स और अपडेट जारी करता रहता है। इस समय पूरे विश्व में भारत में 1.5 बिलियन व्हाट्सएप्प यूज़र्स हैं। नए फीचर्स को जोड़कर व्हाट्सएप्प यूज़र्स के लिए हर दिन कुछ नया पेश कर रहा है।
व्हाट्सएप्प ने यूज़र्स को ऐसे एप्प्स के बारे में भी चेतावनी दी है जो व्हाट्सएप्प क्लोन्स आदि का उपयोग करते हैं और ऐसे एप्प्स में कुछ अतिरिक्त फीचर्स मौजूद होते हैं जो आधिकारिक एप्प ऑफर नहीं करता है।
व्हाट्सएप्प बीटा टेस्टर्स की रिपोर्ट के अनुसार लेटेस्ट 2.19.66 और 2.19.67 बीटा वर्जन में सीरियस बग मौजूद हैं जो आपकी मीडिया फाइल्स को डिलीट कर सकता है। यह समस्या इतनी बड़ी बड़ी है कि व्हाट्सएप्प ने खुद यूज़र्स को लेटेस्ट बीटा वर्जन डाउनलोड न करने की चेतावनी दी है।
इस बग के कुछ विक्टिम्स ने ट्विटर के ज़रिए इसकी जानकारी साझा की है। यह नया एंड्राइड बीटा बग आपकी चैट से तस्वीरों और मल्टीमीडिया फाइल्स को गायब कर देता है। एक बीटा टेस्टर के अनुसार, ये तस्वीरों और विडियो गैलरी में मिल जाती हैं।
एक अन्य यूज़र ने व्हाट्सएप्प बीटा को डिलीट कर के रेगुलर पब्लिक वर्जन को डाउनलोड किया और मैसेजेस को रिस्टोर किया लेकिन तस्वीरें फिर भी वापिस नहीं आ पाई हैं। WhatsApp इन समस्याओं से परिचित है और यूज़र्स को लेटेस्ट बीटा वर्जन डाउनलोड न करने की सलाह दी है और जल्द इस बग को फिक्स किया जाएगा।
व्हाट्सएप्प बीटा को रोल आउट करने का मुख्य कारण यह होता है कि जो फीचर्स अभी जारी नहीं किए गए हैं उन्हें पहले ही उपयोग किया जा सके।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
क्या इस WhatsApp scam के बारे में जानते हैं आप, SBI ने किया खुलासा