WhatsApp रिपोर्ट के मुताबिक एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसकी मदद से यूज़र्स एक अकाउंट को मल्टीपल डिवाइसेज़ पर लॉग इन कर सकते हैं। आगामी फीचर को Android के लिए लेटेस्ट WhatsApp Beta पर देखा गया है।
WABetaInfo द्वारा फीकर को देखा गया है और रिपोर्ट की मानें तो इस फीचर से व्हाट्सऐप यूज़र अपने एक अकाउंट को अलग-अलग डिवाइस में लॉग इन कर सकते हैं। इसका मतलब है कि यूज़र्स अपने मुख्य डिवाइस से व्हाट्सऐप लॉग आउट किए बिना ही अन्य डिवाइस में व्हाट्सऐप लॉग इन कर सकते हैं। यह फीचर उन लोगों के काम आएगा जो दो फोंस या अपने स्मार्टफोन के साथ ही टैबलेट्स भी उपयोट करते हैं।
WhatsApp यूज़र्स सभी डिवाइसेज़ पर इंकमिंग मैसेज प्राप्त कर सकेंगे और मल्टी-डिवाइस फीचर एक्टिवेट होने पर सभी एक्शन्स सिंक होंगे। इसके अलावा, Android के लिए मल्टी-डिवाइस सपोर्ट की हाईलाइट्स में मुख्य रजिस्ट्रेशन स्क्रीन मिलेगी और यह डाटा सेव करने के लिए Wi-Fi नेटवर्क की पर्मिशन मांगेगा।
Latest update के बाद अब आप चार लोगों के बजाए एक साथ आठ लोगों की ग्रुप कॉल कर पाएंगे। पिछले महीने लोगों ने प्रतिदिन व्हाट्सऐप काल्स पर 15 बिलियन मिनट बात की है। हमने ग्रुप कॉलिंग को इस तरह बनाया है कि हर नेटवर्क परिस्थिति, लोअर-एंड डिवाइसेज़ पर आसानी से कॉल कनेक्ट कर सकते हैं।
अगर आपको अपने व्हाट्सऐप पर 8 लोगों को कॉल पर ऐड करने का विकल्प नहीं मिल रहा है तो आपको ऐप अपडेट करने की ज़रूरत है। इसके लिए iOS यूज़र ऐप स्टोर पर जाएँ और android यूज़र प्ले स्टोर पर जाएँ और ऐप को अपडेट करें। अपडेट की हाईलाइट्स में 8 लोगों को विडियो कॉल की जानकारी मिल जाएगी।