Whatsapp ने अपने यूज़र्स के लिए नया "सर्च मैसेज" फीचर पेश किया है जिससे तेज़ी से फैल रहे मैसेज की पुष्टि की जा सकती है और प्लेटफॉर्म से फैलने वाली झूठी ख़बरों को रोका जा सकता है। यह नया फीचर ऐप के लेटेस्ट वर्जन पर उपलब्ध होना चाहिए। WABetainfo ने ट्विट्टर पर एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है, जहां फोरवर्डेड मैसेज के आगे सर्च ऑप्शन देखा जा सकता है।
हालांकि, सभी फोरवर्डेड मैसेज को वेरिफाई नहीं किया जा सकता है, केवल तेज़ी से फॉरवर्ड किये जा रहे मैसेज को ही चेक कर सकते हैं। अभी व्हाट्सऐप ने यह पुष्टि नहीं कि है कि सभी यूज़र्स को ऐप का बायां फीचर कब तक मिलेगा।
अगर आपको कोई तेज़ी से फ़ॉरवर्ड हो रहा मैसेज प्राप्त होता है तो उसके आगे एक सर्च आइकॉन बना दिखेगा।
सर्च आइकॉन पर टैप करने के बाद आपसे पूछा जाएगा, क्या आप इसे गूगल पर वेरिफाई करना चाहते हैं या नहीं?
अगर आप Yes विकल्प चुनते हैं तो यह आपको सर्च इंजन के नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा, जहां आपको मैसेज की वास्तविकता का पता चलेगा।
Whatsapp ने इस दौरान मैसेज फॉरवर्ड लिमिट को 5 से कम कर के 1 कर दिया है। यानी अब आप एक मैसेज को एक बार में केवल एक ही व्यक्ति को भेज सकते हैं। लॉकडाउन में तेज़ी से फैल रही झूठी खबरों को रोकने के लिए कंपनी ने नया कदम उठाया है।