अब एक ही फोन में चला सकेंगे दो-दो WhatsApp Account, आ रहा ये नया कमाल का फीचर | Tech News
WhatsApp ने आज घोषणा की है कि अब एक डिवाइस में दो अकाउंट लॉग-इन किए जा सकते हैं।
यह फीचर उन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी होगा जिन्हें दो अलग-अलग अकाउंट्स के बीच अदला-बदली करनी पड़ती है।
इस नए फीचर के साथ आपको हर बार लॉग-आउट करने या दो अलग-अलग फोन्स रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मेटा के स्वामित्व वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने आज घोषणा की है कि अब एक डिवाइस में दो अकाउंट लॉग-इन किए जा सकते हैं। यह फीचर उन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी होगा जो दो अलग-अलग व्हाट्सएप अकाउंट रखना चाहते हैं जिनमें से एक पर्सनल यूज़ के लिए और दूसरा प्रोफेशनल पर्पस के लिए इस्तेमाल किया जा सके।
इस नए फीचर के साथ मल्टिपल अकाउंट सपोर्ट की मदद से आपको हर बार लॉग-आउट करने, दो अलग-अलग फोन्स रखने या गलत अकाउंट से मेसेज भेज देने जैसी परेशानियाँ नहीं आएंगी। साथ ही प्रत्येक अकाउंट पर आप प्राइवसी और नोटिफिकेशन सेटिंग्स को अलग-अलग कंट्रोल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: OnePlus Open: आज भारत में धमाकेदार एंट्री मारेगा OnePlus का पहला फोल्डेबल फोन, यहाँ देखें Live Stream
इस फीचर को आने वाले कुछ हफ्तों या महीनों में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा, इसलिए अगर आपके पास अभी तक यह फीचर नहीं आया है तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा।
एक से अधिक व्हाट्सएप अकाउंट होने से यूजर्स अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल बातचीत को अलग-अलग रख सकते हैं जिससे गलती से गलत कॉन्टैक्ट के साथ कोई सेंसिटिव जानकारी शेयर होने का रिस्क कम हो जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को अलग-अलग अकाउंट्स को संभालने के लिए दो फोन्स रखने की या अलग-अलग डिवाइसेज़ के बीच अदला-बदली करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इस तरह यह फीचर यूजर्स के काम को आसान और अनुभव को बेहतर बनाएगा।
इसके अलावा बिजनेस ओनर्स या फ्रीलांसर्स के लिए भी यह फीचर उतना ही उपयोगी होगा क्योंकि वे बिना अलग-अलग डिवाइसेज़ के अपनी पर्सनल बातचीत के साथ-साथ बिजनेस कम्यूनिकेशन को भी मैनेज कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Samsung ने 5G के जमाने में लॉन्च किया 4G Phone, देखें टॉप फीचर और itel P55 5G से आमने सामने की भीड़न्त
WhatsApp पर दूसरा अकाउंट कैसे बनाएं?
दूसरा अकाउंट सेटअप करने के लिए आपको दूसरे फोन नंबर और सिम कार्ड या एक ऐसे फोन की जरूरत होगी जो मल्टी-सिम या ईसिम को सपोर्ट करता हो। अब, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
1. व्हाट्सएप खोलें।
2. व्हाट्सएप सेटिंग्स पर जाएं।
3. अब, आपके नाम के साथ दिए गए ऐरो पर क्लिक करें और फिर “Add account” पर क्लिक करें।
कंपनी ने यह भी सुझाव दिया है कि आपको केवल आधिकारिक व्हाट्सएप का ही इस्तेमाल करना चाहिए और अपने फोन में अधिक अकाउंट्स शामिल करने के लिए इसका नकली वर्जन डाउनलोड नहीं करना चाहिए।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile