WhatsApp ने जल्द नया फीचर जारी करने वाला है जिसके बाद आप खुद को ग्रुप्स में शामिल करने के लिए लोगों को ब्लॉक कर सकते हैं। दरअसल, अब आप उन लोगों को ब्लॉक कर सकते हैं जो आपको किसी भी Whatsapp group में ऐड कर देते हैं। फीचर को सभी iOS और Android यूज़र्स के लिए फेज़ मैनर में जारी किया गया है और इसके बाद यूज़र्स को अपने अकाउंट पर और भी बेहतर कण्ट्रोल मिल जाएगा। यह फीचर लोगों को स्पैमर्स के मैसेज से भी बचाएगा जो कि किसी भी तरह का अपमानजनक कन्टेन्ट या मैलवेयर के साथ आते हैं।
लेटेस्ट व्हाट्सऐप फीचर को iOS के 2.19.110.20 वर्जन और एंड्राइड के 2.19.298 वर्जन पर उपलब्ध कराया गया है। जिन यूज़र्स को हाल ही में लेटेस्ट अपडेट मिला है वो प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर अकाउंट्स में जाएंगे तो यहां ग्रुप्स चुन कर प्राइवेसी लगा सकते हैं। सेटिंग विकल्प में अन्य ऑप्शन पहले से मौजूद हैं कि कौन यूज़र्स आपको किसी ग्रुप में ऐड कर सकते हैं या नहीं। नए फीचर में 'nobody' ऑप्शन को My contacts except के साथ बदला गया है और आप यहां ऐसे यूज़र्स को ब्लॉक कर सकते हैं, जिनके ग्रुप में आप शामिल नहीं होना चाहते हैं। नया फीचर WhatsApp पर यूज़र को ब्लॉक करने से अलग है।
WhatsApp ने पहले यूज़र्स के लिए Delete फॉर एव्रीवन फीचर जारी किया था जिसके तहत यूज़र्स 7 मिनट के अन्दर अपने द्वारा भेजे गए किसी मैसेज को सभी के लिए डिलीट कर सकते थे हालांकि, बाद में इस समय सीमा को बढ़ा कर 1 घंटा कर दिया गया। फेसबुक अधिकृत कम्पनी अब एक नए फीचर पर काम कर रही है जिसके बाद व्हाट्सऐप यूज़र्स के भेजे गए मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे, हालांकि इसके लिए यूज़र्स को ऐप में एक सेटिंग चेंज करनी होगी।