Samsung समेत इन एंड्रॉयड फोन के लिए बंद हो रहा WhatsApp, कल से नहीं करेगा काम, देखें पूरी लिस्ट
WhatsApp को अब किसी की पहचान की जरूरत नहीं है. लगभग हर स्मार्टफोन यूजर इस मैसेजिंग ऐप को इस्तेमाल करता है. WhatsApp में फाइल शेयरिंग से लेकर कॉल और पेमेंट तक की सुविधा मिलती है. इस वजह से यह दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है. WhatsApp के लगभग 2 बिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. लेकिन, नए साल से यह ऐप कई फोन यूजर्स के बंद हो रहा है.
WhatsApp लोगों को फैमली-फ्रेंड से जोड़ता है. कंपनी लगातार इसको डेवलप करती रहती है. जिसकी वजह से इसमें लगातार नए फीचर्स जोड़े जाते हैं. इसके अलावा कंपनी ऐप की सिक्योरिटी को भी बढ़ाती रहती है. इस वजह से पुराने डिवाइस में WhatsApp का सपोर्ट खत्म हो जाएगा. 1 जनवरी 2025 से 20 से ज्यादा एंड्रॉयड फोन पर ऐप का एक्सेस खत्म हो जाएगा.
इस ऐप के एक्सेस को उन डिवाइस के लिए सपोर्ट खत्म किया जा रहा है जो पुराने वर्जन वाले एंड्रॉयड सिस्टम पर काम कर रहे हैं. Android 4.4 यानी KitKat या उससे पहले के OS पर काम कर रहे हैं मोबाइल पर वॉट्सऐप का एक्सेस खत्म किया जा रहा है. HDblog की रिपोर्ट में बताया गया है कि मेटा बेहतर सिक्योरिटी और फंक्शनैलिटी सुनिश्चित करने के लिए इन डिवाइस से ऐप का एक्सेस खत्म कर रहा है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत
हालांकि, इससे प्रभावित डिवाइस एक दशक पहले लॉन्च हुए थे. ज्यादातर यूजर्स के पास अब नए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले डिवाइस हैं जिसकी वजह से इससे ज्यादा लोग प्रभावित नहीं होंगे. हालांकि, वैसे यूजर्स जिनका फोन अभी भी Android 4.4 या उससे कम के वर्जन पर काम कर रहा है उनलोगों के लिए अब मोबाइल बदलने का समय आ गया है.
Samsung से लेकर HTC और LG जैसे ब्रांड्स शामिल
इन फोन की लिस्ट में Samsung से लेकर HTC और LG जैसे ब्रांड्स के मोबाइल मॉडल भी शामिल हैं. आपको बता दें कि HTC और LG जैसे ब्रांड्स ने सालों पहले स्मार्टफोन्स बनाना बंद कर दिया था. यहां पर आपको 2025 में WhatsApp का सपोर्ट खत्म होने वाले स्मार्टफोन की पूरी लिस्ट बता रहे हैं.
Samsung
Galaxy S3
Galaxy Note 2
Galaxy Ace 3
Galaxy S4 Mini
Motorola
Moto G (1st Gen)
Motorola Razr HD
Moto E 2014
HTC
One X
One X+
Desire 500
Desire 601
LG
Optimus G
Nexus 4
G2 Mini
L90
Sony
Xperia Z
Xperia SP
Xperia T
Xperia V
अगर आपका फोन भी इस लिस्ट में शामिल है तो आपको फोन बदल लेना चाहिए. फोन बदलने से पहले आप WhatsApp चैट का बैकअप जरूर तैयार कर लें. इससे आप दूसरे फोन में भी अपने पुराने चैट को रिस्टोर कर सकते हैं. इसके लिए WhatsApp खोलें> सेटिंग्स में जाएं> चैट पर टैप करें> चैट बैकअप चुनें. बैकअप हो जाने के बाद दूसरे फोन में आप वॉट्सऐप बैकअप को रिस्टोर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile