WhatsApp एंड्रॉइड के लिए लेटेस्ट बीटा वर्जन पर टेस्टर्स के लिए स्क्रीन शेयरिंग फीचर्स रोलआउट कर रहा है। इस फीचर के साथ यूजर्स वीडियो कॉल पर एक बटन पर क्लिक करके दूसरे यूजर्स को अपनी स्क्रीन का कॉन्टेन्ट दिखा सकेंगे। जो यूजर्स अभी व्हाट्सएप का स्टेबल वर्जन चला रहे हैं, उनके डिवाइसेज में इस फीचर को कुछ समय बाद रोलआउट किया जाएगा।
स्क्रीन शेयरिंग फीचर को एंड्रॉइड व्हाट्सएप बीटा के 2.23.11.19 वर्जन पर व्हाट्सएप फीचर ट्रैकर WABetaInfo द्वारा स्पॉट किया गया है जिसे स्क्रीन के ऊपर एक ऐरो के आइकन से डिनोट किया जाता है। फीचर ट्रैकर द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट्स के अनुसार, इस आइकन पर क्लिक करने पर आपकी सहमति पूछने के लिए एक स्टैंडर्ड एंड्रॉइड रिकॉर्डिंग/ कास्टिंग पॉपअप आएगा। इसके बाद एक मेसेज आएगा जो सूचना देगा कि स्क्रीन शेयरिंग शुरू हो गई है।
इसके बाद गूगल द्वारा दिखाए गए Start now बटन पर क्लिक करने से आप अपनी स्क्रीन का कॉन्टेन्ट दूसरे पार्टिसिपेंट्स को दिखा सकेंगे। यह फीचर कुछ स्थितियों में काम आ सकता है, जैसे आप अपने रिलेटिव या दोस्तों को उनके स्मार्टफोन पर कोई टेक्निकल मदद कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको रेड Stop sharing बटन पर टैप करना होगा।
स्क्रीन शेयरिंग का फीचर ऑफर करने वाले दूसरे कम्यूनिकेशन ऐप्स की तरह यह ध्यान देना जरूरी है कि आपकी स्क्रीन के कॉन्टेन्ट कॉल पर दूसरे यूजर्स के साथ इंक्रिप्टेड कनेक्शन पर लगातार ट्रांसमिट हो रहे हों। यानि एंटर किए गए पासवर्ड्स, कोई भी विजिबल पेमेंट की जानकारी, फ़ोटोज़, नोतस्स और अन्य मीडिया जो स्क्रीन नजर आता है वह कॉल पर दूसरे पार्टिसिपेंट्स को भी दिखाई देगा।
WABetaInfo के अनुसार यह फीचर बीटा चैनल पर कुछ यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है और जल्द ही और अधिक स्मार्टफोंस में भी आएगा। हालांकि, फीचर ट्रैकर के मुताबिक शायद यह फीचर एंड्रॉइड के पुराने वर्जन्स या बड़े ग्रुप कॉल्स पर काम नहीं करेगा।