काम की खबर: WhatsApp पर अब नहीं होंगे न्यूड वीडियो कॉल स्कैम के शिकार..कंपनी का जबरदस्त फीचर

काम की खबर: WhatsApp पर अब नहीं होंगे न्यूड वीडियो कॉल स्कैम के शिकार..कंपनी का जबरदस्त फीचर

WhatsApp जल्द ही एक नया फीचर लाने वाला है. इससे WhatsApp से वीडियो कॉल करने वालों को काफी सुविधा मिलने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp का यह नया फीचर वीडियो कॉल के दौरान आपकी प्राइवेसी को और बढ़ाएगा. आइए आपको WhatsApp के इस नए फीचर के बारे में सबकुछ बताते हैं.

WhatsApp के नए फीचर से यूजर्स कॉल उठाने से पहले अपने कैमरे को ऑफ कर सकेंगे. यह अपडेट उन लोगों के लिए खास है, जो वॉयस-ओनली बातचीत पसंद करते हैं या अचानक वीडियो कॉल से असहज हो जाते हैं. आपको बता दें कि अभी WhatsApp पर वीडियो कॉल आने पर कैमरा ऑटोमैटिक ऑन रहता है. कॉल उठाने के बाद ही इसे बंद करने का ऑप्शन मिलता है.

प्राइवेसी पर फोकस: नया वीडियो कॉल फीचर

यानी WhatsApp पर वीडियो कॉल आते ही फ्रंट कैमरा अपने आप ऑन हो जाता है. यूजर्स को पहले कॉल उठाना पड़ता है, उसके बाद ही वे वीडियो ऑफ कर सकते हैं. इससे बचने का एकमात्र तरीका कॉल रिजेक्ट करना है. लेकिन अब Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन (2.25.7.3) में एक नया ऑप्शन टेस्ट हो रहा है.

यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स

रिपोर्ट में बताया गया है कि WhatsApp यूजर्स को कॉल उठाने से पहले कैमरा ऑफ करने की सुविधा मिलेगी. जब आपको वीडियो कॉल आएगा, तो स्क्रीन पर “Turn off your video” का प्रॉम्प्ट दिखेगा. इसे चुनने पर आप वॉयस-ओनली मोड में कॉल जॉइन कर सकेंगे. इससे कॉलर आपको तुरंत नहीं देख पाएगा, जो आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को बढ़ाता है.

आपको बता दें कि यह फीचर अभी बीटा टेस्टिंग में है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो सकता है. इस फीचर से आने से स्कैम पर भी लगाम लगाने में मदद मिलेगी. WhatsApp पर वीडियो कॉल से जुड़े स्कैम्स बढ़ रहे हैं, जैसे sextortion, जहां स्कैमर्स कॉल के दौरान स्क्रीनशॉट लेकर ब्लैकमेल करते हैं.

इस नए फीचर से यूजर्स बिना कैमरा ऑन किए कॉल उठा सकेंगे, जिससे ऐसे स्कैम्स का खतरा काफी कम हो जाएगा. अगर आपको कॉलर पर भरोसा हो, तो बीच में वीडियो ऑन करने का ऑप्शन भी रहेगा.

यूजर्स के लिए क्या मतलब?

यह अपडेट WhatsApp को Zoom या Google Meet जैसे प्लेटफॉर्म्स की तरह बनाता है. जहां कॉल से पहले कैमरा और माइक कंट्रोल करने की आजादी होती है. खासकर अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स के लिए ये मददगार होगा. अभी ये साफ नहीं है कि फीचर स्टेबल वर्जन में कब आएगा, लेकिन प्राइवेसी के लिहाज से ये एक बड़ा कदम है.

यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo