अपने लगभग एक बिलियन यूजर्स के साथ अब व्हाट्सऐप दुनिया का सबसे पसंदीदा चैट ऐप बन गया है. हालाँकि अभी भी व्हाट्सऐप को आप अपने PC पर नहीं चला सकते हैं कुछ इसे चला लेते हैं लेकिन इसे चलाने के लिए उन्हें कई अन्य एप्लीकेशन्स की जरुरत होती है. पर अब व्हाट्सऐप जल्द ही डेस्कटॉप पर भी आने वाला है यानी आप इसे अपने PC के माध्यम से भी चला सकेंगे. अभी हाल ही में एक ट्वीट के द्वारा ये जानकारी मिली है. आप इस ट्वीट को यहाँ देख सकते हैं.
https://twitter.com/WABetaInfo/status/726193771222827008
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार, आप जल्द ही इस सेवा को अपने डेस्कटॉप भी एक्सेस कर पाएंगे. कुछ खबरों के अनुसार व्हाट्सऐप अपने फुल-फ्लेज डेस्कटॉप ऐप पर काम कर रहा है, और जल्द ही यह विंडोज और मैक ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
इसके अलावा बता दें कि इस ट्वीट के माध्यम से एक स्क्रीनशॉट भी जारी किया गया है जो इसके बीटा वर्ज़न को दिखा रहा है. जैसा कि मैं पहले भी बता चुका हूँ कि आप अभी भी व्हाट्सऐप को अपने PC पर चला सकते हैं लेकिन यह काफी लिमिटेड है लेकिन जल्द ही इसे सभी अपने PC पर आसानी से चला सकेंगे जैसे कि सभी इसे अपने मोबाइल पर चलाते हैं.
बता दें कि आप इसे नए बदलाव के बाद व्हाट्सऐप के कुछ बढ़िया फीचर जैसे डाक्यूमेंट्स शेयरिंग और वॉयस कॉल को भी किसी मोबाइल की सहायता से अपने डेस्कटॉप से भी चला सकेंगे. साथ ही आपको अब हमेशा अपने मोबाइल का इंटरनेट चलाने की भी जरुरत नहीं है.
इसे भी देखें: रिलायंस LYF वाटर 5 स्मार्टफ़ोन पेश, 2GB रैम और 13 मेगापिक्सल कैमरे से लैस
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स कैनवस 6 स्मार्टफ़ोन अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध