WhatsApp में YouTube जैसा फीचर, अब वीडियो देखने में आएगा डबल मज़ा, कैसे काम करेगा ये नए फीचर

Updated on 03-Nov-2023
HIGHLIGHTS

WhatsApp इस समय के नए फीचर पर काम कर रहा है।

यह फीचर YouTube के Video Control Feature जैसा है।

इस फीचर की मदद से आप एप के अंदर ही किसी भी वीडियो पर Playback Control प्राप्त करने वाले हैं।

पिछले कुछ समय से यह देखा जा रहा है कि WhatsApp और Meta यूजर्स को वो सभी फीचर प्रदान कर रहे हैं जो उन्हें चाहिए। हमने देखा है कि पिछले कुछ समय में व्हाट्सएप के साथ कई नए नए फीचर्स को इसी कारण जोड़ा भी गया है, जैसे ब्लॉकिंग स्क्रीनशॉट इन व्यू वन मोड, ग्रुप कॉल में 31 पार्टिसीपेंट आदि। यह फीचर यूजर्स के काफी काम भी आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Lava Blaze 2 5G: इतनी सी कीमत में लॉन्च हुआ 5G फोन्स का बादशाह! कीमत देखकर खुली की खुली रह जाएंगी आँखें

हालांकि अब देखने में आ रहा है कि WhatsApp के नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से एप के अंदर ही यूजर्स को Video Control मिल जाने वाला है, जैसा उन्हें पहले से ही YouTube में मिल रहा है। इसका मतलब है कि आप कहीं से भी वीडियो देख सकते हैं, अब आपको पूरा वीडियो देखने की जरूरत नहीं होगी। आप YouTube की तरह की Video को कहीं से भी देख पाएंगे।

WhatsApp latest feature

अगर हम WABetaInfo की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो यह इस नए WhatsApp Video Playback Control पर नजर रख रहे हैं। इस रिपोर्ट में ऐसा भी कहा गया है कि इस फीचर की मदद से यूजर्स Video को 10 Second पीछे से यानि BackWard करके देख सकते हैं। ऐसा कुछ हम पहले से ही YouTube में करते हैं।

यह भी पढ़ें: Asus ROG Phone 8 Series में होगा ये ताकतवर प्रोसेसर, देखें क्या क्या मिलने वाला है फोन में

इस रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया है कि यह नया फीचर अभी के लिए मात्र बीटा टेस्टर्स के लिए ही WhatsApp के Android वर्जन 2.23.24 में मिल रहा है। हालांकि कंपनी की ओर से इस फीचर को आने वाले समय में सभी के लिए पेश कर दिया जाने वाला है। अभी तक एक आधिकारिक डेट सामने नहीं आई है कि आखिर कब इस फीचर को लॉन्च ही कर दिया जाने वाला है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :