अभी हाल ही में व्हाट्सऐप में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को जोड़ा गया है. इसके साथ ही एक फाइल शेयरिंग फीचर को भी इसके शामिल किया गया है. और अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सऐप में कुछ नए फीचर्स को आने वाले समय में या कहें कहें कि आने वाले कुछ हफ़्तों में जोड़ दिया जाएगा. बता दें कि ये फीचर हैं कॉल बैक फीचर, वॉयसमेल, ज़िप फाइल शेयरिंग आदि.
फ़ोनरडार ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि एंड्राइड और आईओएस पर व्हाट्सऐप में जल्द ही कॉल बैक फीचर को शामिल किया जाएगा. इसके माध्यम से आप अपने दोस्तों को कॉल बैक कर सकते हैं वह भी महज़ एक क्लिक में, बिना ऐप को ऑन किये. इसके साथ ही आईओएस प्लेटफार्म में वॉयसमेल फीचर को भी जोड़ा जाएगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
इस फीचर के माध्यम से आप अब व्हाट्सऐप पर अपनी कॉल रिकॉर्ड और वॉयसमेल सेंड कर सकेंगे. लेकिन यह फीचर आपको तभी दिखाई देगा जब आप व्हाट्सऐप के इस फीचर में होंगे.
पिछली एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी व्हाट्सऐप का एक नया अपडेट लाई है, जहां आप एक ग्रुप में 256 लोगों को जोड़ सकते है. व्हाट्सऐप का नया वर्जन 2.12.437 में ये अपडेट आएगा. जो अभी व्हाट्सऐप की ऑफिशियस साइट पर ही मौजूद है. जल्द ही ये अपडेट प्ले स्टोर पर भी आ जाएगा.
कंपनी ने अपने एक ब्लॉग के जरिए यह जानकारी दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक कंपनी के 1 बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं. व्हाट्सऐप ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि- आज की तारीख में एक अरब लोग व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस दुनिया में पर हर सात में से एक व्यक्ति अपने लोगों से जुड़े रहने के लिए हर महीने व्हाट्सऐप का उपयोग करता है.’’
अब इस नए अपडेट के आने के बाद से कई यूजर्स को लाभ होगा. वह अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों से जुड़े रहा सकते हैं.
गौरतलब हो कि, फरवरी, 2014 में व्हाट्सऐप को फेसबुक ने 19 अरब डालर की कीमत के साथ खरीदा था.
इसे भी देखें: इन शानदार फ्लैगशिप फोंस के दामों में आई है भारी गिरावट
इसे भी देखें: सैमसंग फ़ोरम में पेश हुए ये शानदार गैजेट्स