WhatsApp युनीक टिप्स: बिना टेक्स्ट मैसेज डिलीट किए कैसे हटाएं फोटो और विडियो

WhatsApp युनीक टिप्स: बिना टेक्स्ट मैसेज डिलीट किए कैसे हटाएं फोटो और विडियो
HIGHLIGHTS

व्हाट्सऐप के नए टिप्स

व्हाट्सऐप पर मैसेज डिलीट किए बिना कैसे हटाएं फोटो और विडियो

WhatsApp पर जानें इन टिप्स और ट्रिक्स के बारे में

सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp की लोकप्रियता तो हम सब ही जानते हैं और इससे हमें जिनते फायदे हैं वो भी किसी से छुपे नहीं हैं लेकिन WhatsApp पर हम सभी कुछ ऐसे चैट या ग्रुप से परेशान होते हैं जो दिन भर हमें कई फोटो, विडियो मैसेज भेजते हैं और इनमें से अधिकतर हमारे काम के नहीं होते हैं। ऐसे में इन चैट से निजात दिलाने के लिए व्हाट्सऐप ने नया म्यूट फोरेवर फीचर पेश किया है। इस तरह आपको इन चैट का नोटिफिकेशन कभी नहीं आएगा। इन चैट्स पर आपको मिले ये फोटो और विडियो किसी काम के तो हैं नहीं लेकिन कन्वरसेशन कभी न कभी आपके काम आ सकती है। ऐसे में आप किसी पर्टिकुलर चैट में से टेक्स्ट मैसेज को बचाते हुए केवल मीडिया फाइल्स डिलीट कर सकते हैं। जानते हैं कैसे…

iOS और Android के लिए

  • व्हाट्सऐप सेटिंग्स में जाएं और डाटा/स्टोरेज यूसेज में स्टोरेज यूसेज पर जाएं।
  • जिस कोंटेक्ट के मीडिया फाइल्स आप डिलीट करना चाहते हैं उसे चुनें।
  • मैनेज चुनें और इसके बाद जो आइटम आप क्लियर करना चाहते हैं उनके आगे चेक बॉक्स पर टिक कर दें। यहाँ टेक्स्ट मैसेज बॉक्स को खाली छोड़ दें।
  • इसी तरह आप चैट को डिलीट कर सकते हैं और फोटोज़ आदि सेव कर के रख सकते हैं।
  • इसके बाद क्लियर टू कन्फ़र्म पर क्लिक करें।
  • इसके अलावा, यूजर्स किसी भी निजी चैट या ग्रुप से मीडिया फाइल्स को ऑटो डाउनलोड से हटा सकते हैं। इस तरह ये फोटो, विडियो, आपके फोन में खुद से डाउनलोड नहीं होंगी।

WhatsApp पर मीडिया फाइल्स का ऑटो डाउनलोड ऐसे हटाएँ

iOS यूजर्स क्या करें?

  • चैट पर जाएं और जिस भी ग्रुप या चैट के मीडिया फाइल्स ऑटो डाउनलोड से हटाना चाहते हैं उसे चुनें।  
  • कोंटेक्ट पर टैप करें, इसके बाद सेव टू कैमरा रोल पर जाकर सेट टू ऑल्वेज़ नेवर पर क्लिक करें।

Android यूजर्स क्या करें?

  • कोंटेक्ट पर जाएं या जिस ग्रुप के मीडिया फाइल्स ऑटो डाउनलोड से हटाना चाहते हैं उसे चुनें।
  • इस चैट के टॉप बार पर क्लिक करें।
  • यहां मीडिया विजिबिलिटी को चुनें।
  • डिफ़ाल्ट से येस या नो को चुनें
  • कन्फ़र्म करने के लिए ओके पर क्लिक करें।

अगर आपके व्हाट्सऐप पर डाउनलोड हुई फाइल्स ऑटोमेटिकली फोन की गैलरी में दिखाई दे रही हैं तो आप इन्हें भी रोक सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

iOS के लिए

सेटिंग्स में जा कर चैट पर जाएं और सेव टू कैमरा रोल पर टॉगल ऑफ कर दें।

Android के लिए

सेटिंग्स में जा कर चैट में जाएं और शो मीडिया इन गैलरी या मीडिया विजिबिलिटी पर टॉगल ऑफ कर दें।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo