अगर अपना लिए ये ट्रिक्स तो कभी हैक नहीं होगा आपका WhatsApp Account
कैसे हैकर्स से सुरक्षित रखें अपना WhatsApp Account (how to secure your whatsapp account)
हैकिंग से कैसे बचाएँ अपना WhatsApp Account (how to secure whatsapp from hacking)
कैसे सुरक्षित रखें अपना व्हाट्सऐप (how to secure whatsapp)
अगर हम WhatsApp (व्हाट्सऐप) की चर्चा करें तो आपको बात देते हैं कि इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (Instant Messaging App) के अभी तक दुनिया भर में लगभग 1 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। हालाँकि ज्यादा प्रसिद्धि कहीं न कहीं आपको कुछ परेशान जरुर कर सकती है, शायद इसी कारण आमतौर पर हम सुनते आये हैं कि WhatsAppp (व्हाट्सऐप) के एकाउंट्स हैक हो जाते हैं, और इनकी सुरक्षा को लेकर पिछले कई सालों में बहुत से मामले भी सामने आये हैं। हालाँकि आज हम आपको इस बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं देने वाले हैं, इसके अलावा हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर आप कैसे अपने WhatsApp अकाउंट (WhatsApp Account) को हैक (hack) होने से बचा सकते हैं, कैसे आप कुछ आसान से तरीकों को अपना अपने व्हाट्सऐप (WhatsApp) को सुरक्षित रख सकते हैं। आइये ज्यादा देर न करते हुए शुरू करते हैं और जानते हैं कि आखिर आप कैसे अपने WhatsApp Account (व्हाट्सऐप अकाउंट) को सुरक्षित रख सकते हैं। इसे भी पढ़ें: आपके घर के पास ही अपडेट हो जाएगा Aadhaar Card, कैसे जानें निकटतम आधार सेंटर का पता
WhatsApp (व्हाट्सऐप) को लॉक लगाकर सुरक्षित रखें
अगर आप चाहते हैं कि आप अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को जैक होने से बचा लें तो इसका सबसे आसान तरीका आपसे ही शुरू होता है, आप अपने अकाउंट पर लॉक ऐप लगाकर इसे सुरक्षित रख सकते हैं। हालाँकि एंड्राइड में इस तरह का फीचर व्हाट्सऐप की ओर से अभी तक नहीं आया है लेकिन आप अगर अपने फोन में किसी लॉक ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसे व्हाट्सऐप पर भी लागू कर सकते हैं, हालाँकि अगर हम iOS की चर्चा करें तो आप अपनी टच आईडी या फेस आईडी के माध्यम से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सबसे साधारण तरीका है अपने व्हाट्सएप्प को सुरक्षित रखने का। इसे भी पढ़ें: कैसे एंड्राइड फोन फिर से पाएं अपना खोया हुआ डेटा, ये टिप्स आयेंगे बेहद काम
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन
हालाँकि बहुत से यूजर व्हाट्सएप्प के इस फीचर से ज्यादा फैमिलिएर नहीं हैं। बहुत से यूजर्स को इसके बारे में पता भी नहीं है। हालाँकि आपको बता देते हैं कि अभी के लिए यह एक डिफ़ॉल्ट के तौर पर मौजूद है। आप व्हाट्सएप्प की सिक्यूरिटी फीचर में जाकर इस फीचर को इनेबल कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अगर आप ऐसा करते हैं और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन इसमें मौजूद है, तो आपका अकाउंट काफी सुरक्षित है, और इसे किसी भी तरह से हैक नहीं किया जा सकता है। इसका मतलब है कि यह हैकर्स से ऐसा करने से सुरक्षित रह सकता है। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड
पासवर्ड की स्ट्रेंथ
अगर आपका पासवर्ड ज्यादा परेशान करने वाला है, तो आप ऐसा मान ही लीजिये कि इस बात की संभावना कम हैं कि आपका व्हाट्सएप्प अकाउंट कभी हैक भी हो सकता है। अगर आपने अपने पासवर्ड का चुनाव कुछ अलग तरीके से किया है, तो आपका व्हाट्सऐप अकाउंट सुरक्षित है। इसके लिए आपको अपने पासवर्ड में अपर केस, लोवर केस, स्पेशल करैक्टर कस इस्तेमाल करना होगा, जिसे आपका पासवर्ड ज्यादा सुरक्षित होगा। हालाँकि आपको बता देते हैं कि कुछ लोग अपना नाम या मोबाइल नंबर ही अपने पासवर्ड के तौर पर इस्तेमाल कर लेते हैं, इसके अलावा अपने किसी करीबी के नाम या उसके फोन नंबर के तौर पर एक पासवर्ड निर्मित करते हैं, जो किसी भी तरह से सही नहीं है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको कुछ समस्या आ सकती है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
व्हाट्सएप्प अकाउंट (WhatsApp Account) को लोग आउट करना न भूलें
यहाँ बात आती है कि अगर आप अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को अपने डेस्कटॉप पर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको इस बात का ख्याल रखना जरुरी है कि जब भी आप इससे दूर हैं, उस समय आपको अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को अपने डेस्कटॉप से लॉगआउट जरुर करना है। अगर आप किसी कारण से ऐसा करना भूल जाते हैं तो मान लीजिये कि इस बात की संभावना ज्यादा है कि आपका अकाउंट हैक हो सकता है। हालाँकि अगर आप इसे लॉगआउट कर देते हैं तो इसकी संभावना काफी कम हो जाती है कि आपका अकाउंट हैक होगा। इसे भी पढ़ें: कैसे 5G बदलने वाला है हमारी ज़िन्दगी? जानें एक एक बिंदु डिटेल्स में
अगर आपका डिवाइस खो जाए
कभी कभी ऐसा भी हो जाता है कि आपका डिवाइस कहीं खो जाता है, अब अगर ऐसा है तो आपको बता देते हैं कि ऐसी स्थिति में भी आपको कुछ कदम उठाने हैं और आप अपने व्हाट्सएप्प अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं, आपको ऐसी स्थिति में व्हाट्सऐप या अपने सिम नेटवर्क के हेल्प डेस्क पर फ़ोन करना है, और अपने सभी एप्स और नंबर को बंद करा देना है, अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका अकाउंट सेफ रहने वाला है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio 5G: देश में जल्द ही आने वाला जियो 5G, कंपनी ने कस ली है कमर, जानें क्या है पूरा मामला
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile