क्या आप अपने मोबाइल फोन में WhatsApp को पहले से ज्यादा Secure करना चाहते हैं?
WhatsApp को पहले से कहीं ज्यादा Secure करने के लिए आपको अभी एक मिनट का समय लेकर Two Factor Authentication कर लेना चाहिए
अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको बता देते है कि आप बड़ी आसानी से अपने WhatsApp को बिना किसी सिक्युरिटी समस्या के चला सकते हैं
हम व्हाट्सएप्प (WhatsApp) के बारे में जानते हैं कि यह एक ऐसा इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प है जिसे भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के लगभग सभी देशों में यूजर्स के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, ऐसा इसलिए है कि यह इस्तेमाल करने में बेहद आसान और समझने में काफी सरल है। WhatsApp को लेकर ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह दुनिया का सबसे पसंदीदा इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प है। आपको बता देते है कि WhatsApp के लिए आपको किसी भी तरह से कुछ भी खर्च करना नहीं पड़ता है। इसके अलावा इस बेहतरीन मोबाइल एप्प के माध्यम से आप ऑडियो विडियो कॉल्स के अलावा मैसेजिंग भी बड़े पैमाने पर कर सकते हैं।
एक ओर जहां हम जानते हैं कि व्हाट्सएप्प (WhatsApp) पर की गई सभी बातें एंड-टू-एन्क्रिप्टेड हैं, इसका मतलब है कि यह पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन आपको बता देते है कि आप इसे ज्यादा सुरक्षित बना सकते हैं, अर्थात् आप अपने व्हाट्सएप्प (WhatsApp) अकाउंट पर टू-फैक्टर (Two Factor) ऑथेंटिकेशन (Authentication) लगा सकते हैं। जिसके बाद आपका व्हाट्सएप्प (WhatsApp) ज्यादा सुरक्षित बन जाता है। अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता देते हैं कि आपके व्हाट्सएप्प (WhatsApp) पर एक अलग से लॉक लग जाता है, जिसे एक पिन के माध्यम से ओपन किया जा तक है, हालाँकि अब इसमें एक नया फीचर यानी iPhone में ऑय स्कैन भी शामिल है, और iOS और Android दोनों में ही आप इसका इस्तेमाल अपने फिंगरप्रिंट के माध्यम से भी कर सकते हैं। टू-फैक्टर (Two Factor) ऑथेंटिकेशन (Authentication) के माध्यम से आपके व्हाट्सएप्प (WhatsApp) अकाउंट पर सुरक्षा की एक और लेयर जुड़ जाती है, जिसके बाद आपका व्हाट्सएप्प (WhatsApp) ज्यादा सुरक्षित बन जाता है, आइये जानते हैं कि आखिर आप ऐसा कैसे कर सकते हैं।