व्हाट्सऐप यूजर्स एंडरोइड और iOS वर्जन पर ग्रुप में जोड़े जाने से बचने के लिए लगाएं ये प्राइवेसी
सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp का उपयोग दुनिया के हर कोने में होता है। हम अपने निजी काम से लेकर प्रॉफेश्नल कामों के लिए भी ऐप का इस्तेमाल करते हैं। और तो और लॉकडाउन में स्कूल के बच्चों के लिए बातचीत के लिए भी व्हाट्सऐप ग्रुप्स का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे टीचर्स आसानी से बच्चों से कनेक्टेड रह सकें। हालांकि, हर चीज़ के अपने फायदे और नुकसान होते हैं, जैसे व्हाट्सऐप ग्रुप हमारे बहुत से काम तो आता है लेकिन साथ ही कुछ लोग हमें ऐसे फालतू ग्रुप्स में जोड़ लेते हैं जो दिन भर का सिर दर्द बन जाता है। अगर आप भी ऐसी किसी संसस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे इन ग्रुप्स से छुटकारा पाया जा सकता है। दरअसल व्हाट्सऐप अपने यूजर को यह सुविधा देता है कि वे यह चुन सकें कि कौन उन्हें किसी ग्रुप में ऐड कर सकता है और कौन नहीं।
हम आपको एंडरोइड और iOS दोनों फोंस में व्हाट्सऐप की इस सेटिंग को अप्लाई करने का तरीका बता रहे हैं।
व्हाट्सऐप के एंडरोइड वर्जन पर कैसे अप्लाई करें ग्रुप में जोड़ने की सेटिंग
सबसे पहले अपने एंडरोइड फोन पर व्हाट्सऐप ओपन करें और ऊपर दिए गए थ्री डॉट आइकॉन पर टैप करें।
अब यहां सेटिंग्स पर क्लिक करें और अकाउंट में जाकर प्राइवेसी पर क्लिक करें।
यहां ग्रुप पर टैप करें जिसके बाद आपको एव्रीवन, माय कोंटेक्ट और माय कोंटेक्ट एक्सेप्ट का विकल्प मिलेगा।
अगर आप एव्रीवन विकल्प चुनते हैं तो कोई भी व्हाट्सऐप यूजर आपको ग्रुप में ऐड कर सकता है।
यदि आप माय कोंटेक्ट विकल्प चुनते हैं तो यूजर की कोंटेक्ट लिस्ट में मौजूद एडमिन ही उसे ग्रुप का हिस्सा बना सकते हैं।
अगर आप माय कोंटेक्ट एक्सेप्ट पर टैप करते हैं तो आपको केवल वो ही यूजर्स व्हाट्सऐप में जोड़ सकते हैं जिन्हें आप इस लिस्ट में जोड़ेंगे।
व्हाट्सऐप के iOS वर्जन पर कैसे अप्लाई करें ग्रुप में जोड़ने की सेटिंग
एंडरोइड की तरह आईफोन में भी व्हाट्सऐप खोलें और बॉटम में मौजूद सेटिंग्स विकल्प पर जाएं।
इसके बाद सेटिंग्स पर जाकर प्राइवेसी विकल्प पर टैप करें।
अब आपको एव्रीवन, माय कोंटेक्ट और माय कोंटेक्ट एक्सेप्ट के विकल्प मिलेंगे। इनमें से आप अपनी इच्छानुसार कोई विकल्प चुन सकते हैं।