WhatsApp एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिससे आप जान सकते हैं कि आपके पास आया मैसेज वास्तव में सत्य है या नहीं। नए सर्च फंकशन से यूज़र्स फ़ैक्ट-चेक मैसेज की अनुमति मिलेगी और लोगों को सही जानकारी मिलेगी।
आजकल व्हाट्सऐप पर तेज़ी से झूठी खबरें और गलत जानकारी फैल जाती है। विश्व भर में ऐसी आपदा के समय भी झूठी खबरें तेज़ी से फैलाई जा रही हैं। सोश्ल मीडिया पर झूठी खबरें और जानकारी भरी पड़ी है।
Facebook और Twitter फ़ैक्ट-चेकिंग सर्विस की घोषणा कर चुके हैं। WhatsApp ने हाल ही में कोरोनावायरस डाटा हब लॉन्च किया है और अब यह नए सर्च ऑप्शन की टेस्टिंग कर रहा है।
कंपनी के स्पोक पर्सन ने टेकक्रंच को बताया, “हम नए फीचर पर काम कर रहे हैं जिससे यूज़र सही जानकारी प्राप्त कर सकें और बार-बार मिल रहे एक ही मैसेज के बारे में सही जानकारी प्राप्त कर सकें।
एक ट्वीटर यूज़र @shrinivassg ने स्क्रीन शॉट साझा किया है जिसमें फीचर को बीटा वर्जन में देखा जा सकता है।
नया फीचर WhatsApp यूज़र को ऐप पर मैसेज में मौजूद कंटैंट को वेब सर्च करने की अनुमति देगा। इस तरह लोग किसी भी मैसेज की सच्चाई के बारे में जान सकते हैं और आगे भेजने से पहले दोबारा सोच सकते हैं।
अभी यह साफ नहीं हुआ है कि इस फीचर को कब तक सभी व्हाट्सऐप यूज़र तक पहुंचाया जाएगा। अभी फीचर की टेस्टिंग चल रही है।