आज हमने नए साल यानी 2021 में अपने कदम रख दिए हैं, इसी के साथ काफी समय से चर्चा में बनी हुई बात भी अब सच हो गई है, आपको बता देते है कि आज से WhatsApp ने कई मोबाइल फोंस पर काम करना बंद कर दिया है। जहां नया साल कुछ लोगों के लिए तो बढ़िया और शानदार रहने वाला है लेकिन 2021 कुछ व्हाट्सएप्प यूजर्स के लिए तो काफी बुरा साबित होने वाला है, क्योंकि उन्हें साल की शुरुआत में ही ख़राब खबर मिल गई थी। आपको बता देते है कि आपके लिए बुरी खबर इस लिए है क्योंकि पिछले साल के अंत के साथ ही कई स्मार्टफोंस पर इनमें कुछ एंड्राइड और iOS फोंस पर व्हाट्सएप्प भी चलना बंद हो गया है। आपको बता देते है कि अगर आपके पास iOS 9 से निचला वर्जन है और एंड्राइड का 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आप काम करते हैं तो आपके फोंस पर व्हाट्सएप्प काम करना बंद कर दिया है।
आपको बता देते हैं कि व्हाट्सएप सपोर्ट पेज भी आपको सभी सुविधाओं सेवाओं का आनंद लेने के लिए अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने की सलाह दे रहा है। व्हाट्सएप्प का कहना है कि आईफ़ोन के लिए व्हाट्सएप को iOS 9 या बाद के संस्करण की आवश्यकता है, जबकि एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप एंड्रॉइड 4.0.3 और नए वर्जन पर ही चलने वाला है। हालाँकि आपको बता देते हैं कि इस लिस्ट में ज्यादा फोंस तो नजर नहीं आते हैं लेकिन इसके बाद भी कई फोंस हैं जिनपर जरुर व्हाट्सएप्प नए साल से काम करना बंद करने वाला है। iPhones के लिए, iPhone 4 तक के सभी iPhone मॉडल व्हाट्सएप्प का सपोर्ट खो देने वाले हैं। इसका मतलब यह है कि जो लोग iPhone 4S, iPhone 5, iPhone 5S, iPhone 6 और iPhone 6S का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें व्हाट्सएप का उपयोग जारी रखने के लिए अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को iOS 9 या बाद वाले वर्जन पर अपडेट करना होगा।
अगर एंड्राइड डिवाइसेज की बात करें तो आपको बता देते है नकी यहाँ भी एंड्राइड 4.0.3 और उसके पहले के वर्जन पर काम करना बंद करने वाला है। यहाँ भी हमने देखा है कि ज्यादा एंड्राइड फोंस इस श्रेणी में नहीं आते हैं लेकिन जितने भी आते हैं, उनपर व्हाट्सएप्प की सेवाएं जल्द ही बंद होने वाली हैं। आपको बता देते हैं कि इस लिस्ट में HTC Desire, LG Optimus Black, Motorola Droid Razr, और Samsung Galaxy S2 हैं।