WhatsApp स्टेटस इस समय इन्स्टाग्राम और फेसबुक स्टोरीज़ को बराबर टक्कर देने वाला फीचर बन चुका है और 2020 तक व्हाट्सऐप स्टोरीज़ में एडवर्टाइज़मेंट (विज्ञापनों) को ऐड किया जाएगा। फेसबुक मार्केटिंग सम्मलेन के दौरान यह खुलासा किया गया था। इससे पहले फेसबुक भी इस बात की पुष्टि कर चुका है कि प्लेटफार्म पर जल्द विज्ञापनों को लाया जाएगा। अब नई रिपोर्ट से यह बात और पक्की हो गई है। Instagram स्टोरीज़ में पहले ही विज्ञापनों को लाया जा चुका है।
सोशल मीडिया कंसलटेंट और कमेंटेटर Matt Navarra ने ट्विटर पर पोस्ट किया है कि 2020 तक व्हाट्सऐप स्टेटस पर हमें विज्ञापन देखने को मिलेंगे और प्लेटफार्म पर अच्छे मैसेजिंग फॉर्मेट ऑप्शन्स मिलेंगे। ऐसा भी हो सकता है कि व्हाट्सऐप प्रोडक्ट कैटलॉग को मौजूदा फेसबुक बिज़नेस मैनेजर कैटलॉग में ही जोड़ा जाए।
BeConnectAgency के हेड ऑफ़ मीडिया Olivier Ponteville ने भी आगामी फीचर्स के बारे में ट्विटर पर डिटेल्स साझा की हैं। उन्होंने फेसबुक की प्रेजेंटेशन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें दिखाया गया है कि व्हाट्सऐप स्टेटस में किस तरह विज्ञापनों को दिखाया जाएगा।
पिछले साल नवम्बर में व्हाट्सऐप के वाइस प्रेसिडेंट Chris Daniels ने पुष्टि की थी कि जल्द ऐड फीचर को व्हाट्सऐप स्टेटस में शामिल किया जाएगा। यह मैसेजिंग प्लेटफार्म के लिए प्राइमरी मोनेटाइज़ेशन मोड होगा।
फेसबुक ने कहा कि, ये एड्वर्टाइज़मेंट्स प्लेटफार्म पर व्हाट्सऐप के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को कमज़ोर नहीं बनाएगा। इससे पहले WABetaInfo की रिपोर्ट में सामन आया था कि मैसेजिंग सर्विस पहले से ही ऐप के iOS वर्जन पर काम कर रही है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!