इस साल की शुरुआती में WhatsApp ने घोषणा की थी कि अब यूजर्स अपने फ़ोटोज़ को स्टिकर्स में बदल सकते हैं और मौजूदा स्टिकर्स को एडिट कर सकते हैं। अब, WABetaInfo की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप एंड्रॉइड पर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए पिक्चर्स से स्टिकर्स बनाने की क्षमता (स्टिकर एडिटर फीचर) रोल आउट कर रहा है।
स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक उम्मीद है कि इस नए फीचर की मदद से यूजर्स इमेजेस से आसानी से स्टिकर्स बना सकेंगे। आपके पास दो ऑप्शन्स मौजूद हो सकते हैं; या तो स्टिकर कीबोर्ड पर जाकर ‘create’ ऑप्शन को चुने, या फिर सीधे इमेज खोलें, ओवरफ़्लो मेन्यू पर जाएं और ‘create sticker’ को चुनें। इसके अलावा उम्मीद है कि आप ‘edit sticker’ ऑप्शन को चुनकर मौजूदा स्टिकर को एडिट करने में भी सक्षम होंगे।
जब आप कोई फ़ोटो चुनेंगे तो उम्मीद है व्हाट्सएप इमेज के अंदर विषय पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने आप ड्रॉइंग एडिटर को खोल देगा। अगर रिज़ल्ट आपकी पसंद से नहीं मिलते, तो आप ऑल्टरनेटिव स्टिकर्स में से चुन सकते हैं जो संभावित तौर पर स्क्रीन के बॉटम पर उपलब्ध होंगे।
फ़ोटोज़ को स्टिकर्स में बदलकर यूजर्स संभावित तौर पर खुद को और भी यूनिक और क्रिएटिव तरीके से व्यक्त कर सकेंगे। उम्मीद है कि इस नए स्टिकर एडिटर फीचर की पेशकश सुविधा को और भी बढ़ा देगी जिससे यूजर्स का कीमती समय और मेहनत बचेगी। इसके अलावा मौजूदा स्टिकर्स को एडिट करने की क्षमता में लचीलेपन को शामिल किया जा सकता है जिसके कारण यूजर्स अपनी पसंद और जरूरतों के अनुसार सही तरीके से स्टिकर्स बना सकेंगे।
संबंधित खबर में, व्हाट्सएप ने हाल ही में अपना एंड्रॉइड डिवाइसेज़ के लिए अपना Search by Date फीचर रिलीज़ किया था। इसकी मदद से आप एक विशेष तारीख चुनकर तेजी से अपनी चैट हिस्ट्री पर जा सकते हैं, जिससे ढेर सारी बातों को स्क्रॉल करे बिना ही पुराने मेसेजेस और जानकारी को ढूँढना बेहद आसान हो जाता है।