WhatsApp: अब कोई देख भी नहीं सकेगा आपके Secret Chats, ऐसे लगाएं ताला, देखें नए फीचर का कमाल
WhatsApp ने घोषणा कर दी है कि यह लॉक्ड चैट्स के लिए एक सीक्रेट कोड फीचर रोल आउट कर रहा है।
अपने लॉक्ड चैट्स को और अधिक प्राइवेट बनाने के लिए सीक्रेट कोड फीचर के साथ आप एक यूनिक पासवर्ड सेट कर सकते हैं।
यहाँ आप जान सकते हैं कि WhatsApp पर लॉक्ड चैट्स के लिए Secret Code कैसे बनाएं।
मेटा के स्वामित्व वाले इन्स्टेन्ट मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने घोषणा कर दी है कि यह लॉक्ड चैट्स के लिए एक सीक्रेट कोड फीचर रोल आउट कर रहा है। इस फीचर का लक्ष्य यूजर्स की सेंसिटिव बातों को अधिक सुरक्षित रखना है।
कंपनी ने 30 नवंबर को एक ब्लॉग पोस्ट में घोषणा की, “हम सीक्रेट कोड लॉन्च कर रहे हैं, जो लॉक्ड चैट्स को सुरक्षित रखने का एक नया तरीका है और अगर किसी के पास आपके फोन का एक्सेस है या आप किसी और के साथ अपना फोन शेयर कर रहे हैं तो उन चैट्स को ढूँढने में भी मुश्किल होगी।”
what locked chats? nothing to see here…
— WhatsApp (@WhatsApp) November 30, 2023
soon you can hide your locked chats folder. then reveal it by typing your secret code into the search bar 🔎 pic.twitter.com/PMwMykBHJY
यह भी पढ़ें: 4 दिसंबर को आ रहा iPhone जैसे फीचर वाला Tecno का Powerful फोन, कीमत जान दंग रह जाएंगे
अपने लॉक्ड चैट्स को और अधिक प्राइवेट बनाने के लिए सीक्रेट कोड फीचर के साथ आप एक यूनिक पासवर्ड सेट कर सकते हैं जो आपके स्मार्टफोन के लॉक से अलग हो। आपके पास लॉक्ड चैट्स को अपनी चैट लिस्ट में से छिपाने का ऑप्शन भी होगा ताकि उन्हें केवल सर्च बार में सीक्रेट कोड टाइप करके ही खोला जा सके।
इसके अलावा अगर आप एक नई चैट को लॉक करना चाहते हैं तो आप चैट की सेटिंग में जाए बिना ही केवल उस पर लॉन्ग प्रेस करके लॉक कर सकते हैं।
WhatsApp पर लॉक्ड चैट्स के लिए Secret Code कैसे बनाएं?
1. अपने Locked Chats फ़ोल्डर में जाएं।
2. अब, Settings ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
3. Secret Code पर क्लिक करें और फिर Create Secret Code ऑप्शन को चुनें।
4. अपना कोड बनाएं और Nect पर टैप करें।
5. अपना कोड कन्फर्म करें और आखिर में Done पर क्लिक कर दें।
यह भी पढ़ें: नए सिम कार्ड रूल आज से हुए लागू, देखें क्या हुआ है बदलाव, नहीं मानने पर 10 लाख जुर्माना
Locked Chats को कैसे छिपाएं?
आपके लॉक्ड चैट्स आपकी चैट लिस्ट में न दिखें इसलिए उनको छिपाने के लिए Locked Chats फोल्डर में जाएं, फिर सेटिंग्स पर जाएं और हाइड लॉक्ड चैट्स टॉगल को ऑन कर दें।
नए सीक्रेट कोड फीचर को वर्तमान में रोल आउट किया जा रहा है, इसलिए अगर आपको अभी तक यह फीचर नहीं मिला है तो आपको थोड़ा इंतज़ार और करना होगा।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile