नए साल के लिए WhatsApp ने लॉन्च किए 3 धमाकेदार फीचर्स! बस 15 दिन कर पाएंगे इस्तेमाल, जानें
नया साल आने वाला है. ऐसे में सभी जगहों पर अभी से नए साल की तैयारी शुरू हो चुकी है. ऐसे में WhatsApp कैसे पीछे रह सकता है? WhatsApp ने भी नए फीचर्स की घोषणा कर दी है. WhatsApp के तीन नए फीचर्स Android और iPhone दोनों के लिए उपलब्ध हो गए हैं. लेकिन, ये फीचर्स नए साल के लिए लॉन्च किए गए हैं. इस वजह से लिमिटेड समय के लिए ही आप इन फीचर्स को एक्सेस कर पाएंगे.
कंपनी ने कहा कि WhatsApp पर नए साल का जश्न मनाने के लिए वे फ्रेंड्स-फैमली के साथ चैट या कॉल एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए कुछ मजेदार और शानदार फीचर्स पेश कर रहे हैं. कंपनी ने यह भी कहा कि ये फीचर्स लिमिटेड टाइम के लिए उपलब्ध होंगे. इन फीचर्स को 20 दिसंबर से 3 जनवरी तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
कंपनी का दावा है कि इन फीचर्स से WhatsApp यूजर्स का एक्सपीरियंस और मजेदार होने वाला है. यूजर्स की मस्ती और उत्साह को ये फीचर्स एक स्टेप आगे ले जाएंगे. आइए आपको बताते हैं WhatsApp के इन तीन नए फीचर्स को आप कैसे एक्सेस कर सकते हैं. जैसा ही पहले बताया गया है Android और iPhone दोनों ही डिवाइस पर WhatsApp यूजर्स तीनों नए फीचर्स को एक्सेस कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: BSNL में ऐसे करें VoLTE एनेबल, कर पाएंगे HD क्वालिटी में कॉल, बहुत कम लोगों को पता है तरीका
नए फीचर्स की भरमार
इसमें सबसे पहला फीचर एनिमेटेड रिएक्शन्स का है. आप जब भी चियरफुल वाली इमोजी पर रिएक्ट करेंगे तो सेंडर और रिसीवर दोनों को ही एक एनिमेशन दिखाई देगा. इसको लेकर कंपनी ने कहा कि यह आपके हॉलिडे की शुभकामनाओं को मजेदार और इंटरैक्टिव तरीके से कन्वे करने के लिए परफेक्ट है.
इसके अलावा WhatsApp में नए स्टिकर्स भी ऐड किए गए हैं. हर फेस्टिवल से पहले यूजर्स को NYE स्टिकर्स और अवतार के क्यूरेटेड पैक मिलेंगे. जिनको भेजकर वह अपने नए साल के शुभकामना मैसेज को और खास बना सकते हैं. कंपनी ने कहा कि नए साल के लिए डिजाइन किए गए क्यूरेटेड NYE स्टिकर पैक और अवतार स्टिकर्स के साथ खुद को एक्सप्रेस करें.
आसानी से दिखा पाएंगे फीलिंग्स
कंपनी ने यह भी कहा कि आप चाहे एक चीयरफुल ग्रीटिंग भेज रहे हो या एक हार्टफेल मैसेज, ये आपकी फीलिंग्स को मजेदार और क्रिएटिव तरीके से कन्वे करने को मजेदार और आसान बनाएगा. WhatsApp यूजर्स को ये फीचर्स मिलने शुरू हो चुके हैं. अगर आपको अभी तक ये नए फीचर्स नहीं दिख रहे हैं तो आप ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: फिर एक्टिव हुए हैकर्स, Bluetooth का इस्तेमाल करके हैक कर रहे मोबाइल, ये गलती पड़ेगी भारी
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile