व्हाट्सऐप ने पिछले साल अपना नया ‘डिलीट फॉर एव्रीवन’ फीचर पेश किया था जिसे कम्पनी ने अपडेट किया है। लॉन्च के समय यूज़र्स इस फीचर के ज़रिए भेजे गए मैसेज को 7 मिनट के अन्दर डिलीट कर सकते थे। इसके बाद इस लिमिट को बदहा कर 1 घंटा 8 मिनट 16 सेकंड्स कर दिया गया। अब कम्पनी यूज़र एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए इस सुविधा में बदलाव करने का विचार कर रही है।
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, कम्पनी एक नए अपडेट की तैयारी कर रही है, जिसके बाद अगर मैसेज प्रप्कर्ता को 13 घंटे, 8 मिनट और 16 सेकंड के अन्दर मैसेज डिलीट करने की रिक्वेस्ट प्राप्त नहीं होती है तो वो मैसेज बाद में डिलीट नहीं होगा। इसका मतलब है, कि भेजे गए मैसेज को 13 घंटे, 8 मिनट और 16 सेकंड्स के बीच डिलीट किया जा सकता है लेकिन इस समयकाल के बाद मैसेज को डिलीट नहीं किया जा सकता है।
इसका मतलब है, अगर आप व्हाट्सऐप मैसेंजर से मैसेज डिलीट करते हो लेकिन कैंसिल रिक्वेस्ट 13 घंटे, 8 मिनट और 16 सेकंड्स के अन्दर नहीं प्राप्त होती है (अगर फ़ोन ऑफ हो) तो मैसेज डिलीट नहीं किया जा सकता। आसान शब्दों में यह कहा जा सकता है कि आगर आप अपने किसी दोस्त को मैसेज भेजते हैं और उसे बाद में डिलीट करना चाहते हैं, लेकिन अगर इस दौरान आपके दोस्त के पास अगर 13 घंटे, 8 मिनट और 16 सेकंड्स के समय में मैसेज डिलीट होने की रिक्वेस्ट प्राप्त नहीं होती है तो वो मैसेज डिलीट नहीं होगा।
ये सभी काम, रिक्वेस्ट आदि बैकग्राउंड में चलते हैं इसलिए यूज़र को फ्रंट एंड से कोई भी कार्य करने पर विचार करने की आवश्यकता नहीं है। अभी वैसे तो इस नए अपडेट को जारी करने का कोई समय नहीं निर्धारित किया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस नए फीचर को जारी किया जाएगा।