WhatsApp जल्द आपको अपने व्हाट्सऐप को एक ही समय में चार डिवाइस में इस्तेमाल करने की सुविधा देगा। ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया गया है जिससे नए फीचर की झलक मिलती है और ट्वीट से पता चलता है कि कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है और इसकी बीटा टेस्टिंग रिलीज़ की जाएगी। व्हाट्सऐप पर मल्टी-डिवाइस फीचर लंबे अरसे से अफवाहों में होगी। WhatsApp अकाउंट पर एक समय में अधिक अकाउंट सपोर्ट फीचर को हाल ही में बीटा वर्जन पर भी देखा गया है।
WABetaInfo के ट्वीट की मानें तो WhatsApp जल्द ऐसा फीचर लाने वाला है जिसके बाद एक ही समय में आप चार डिवाइस पर अपना व्हाट्सऐप अकाउंट उपयोग कर पाएंगे। स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि ऐप सभी डिवाइसेज़ के डाटा को सिंक करने के लिए Wi-Fi कनैक्टिविटी का उपयोग करेगा। हालांकि, WhatsApp यूज़र्स को मोबाइल डाटा का विकल्प भी देगा जिससे Wi-Fi कनैक्टिविटी न होने पर मोबाइल डाटा का उपयोग किया जा सके।
https://twitter.com/WABetaInfo/status/1271251475600154625?ref_src=twsrc%5Etfw
वर्तमान समय में WhatsApp ऐसी सुविधा नहीं देता है। व्हाट्सऐप अभी एक डिवाइस पर दो व्हाट्सऐप अकाउंट सपोर्ट नहीं करता है। हालांकि, कुछ android फोंस में ड्यूल ऐप सपोर्ट की मदद से दो अकाउंट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
WABetaInfo के मुताबिक नया फीचर अभी डेव्लपमेंट में है। इसका मतलब है कि यह किसी रिसेंट बीटा वर्जन का हिस्सा नहीं है और ऐसा हो सकता है कि यह केवल इंटरनल लिस्टिंग पर ही उपलब्ध हो। इसके अलावा, पब्लिक तक यह फीचर लाने से पहले व्हाट्सऐप इसमें कुछ बदलाव कर सकता है।